{"_id":"6935d8b8b0e5e24f780ecb6a","slug":"long-route-buses-are-not-going-to-kashipur-depot-kashipur-news-c-235-1-ksp1007-136038-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: काशीपुर डिपो में नहीं जा रही लंबे रूट की बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: काशीपुर डिपो में नहीं जा रही लंबे रूट की बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 08 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। नगर के महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी से रोडवेज डिपो में अन्य डिपो से आने वाली लंबी दूरी की बसों की आवाजाही न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर सवारियों को यह पता नहीं होता है कि बस किस समय डायवर्ट रूट से जाएगी।
आठ साल पहले तक डिपो के अंदर कई डिपो की बसें दिनों-रात आती जाती थीं। सवारियों को भी कोई समस्या नहीं थी। अब अन्य डिपो की अधिकतर बसें डायवर्ट रूट से आती-जाती हैं। ऐसे में यात्रियों को यह पता नहीं होता है कि कौन सी बस किस वक्त काशीपुर पहुंचेगी।
बस चालक नगर की सवारी को स्टेडियम तिराहा और टांडा तिराहा पर सवारियों को चढ़ाते-उतारते हैं। यात्रियों को ऐसे में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा या टैंपो का सहारा लेना पड़ता है। खासकर रात के समय यात्रियों को ई-रिक्शा चालकों के मनमाने किराये का सामना करना पड़ता है।
आरओबी बनने के बाद से डिपो के अंदर बसों की आवाजाही पर खासा असर पड़ गया है। सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने से बसें मोड़ने में दिक्कत आती है।
-अनवर कमाल, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, काशीपुर डिपो
Trending Videos
आठ साल पहले तक डिपो के अंदर कई डिपो की बसें दिनों-रात आती जाती थीं। सवारियों को भी कोई समस्या नहीं थी। अब अन्य डिपो की अधिकतर बसें डायवर्ट रूट से आती-जाती हैं। ऐसे में यात्रियों को यह पता नहीं होता है कि कौन सी बस किस वक्त काशीपुर पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस चालक नगर की सवारी को स्टेडियम तिराहा और टांडा तिराहा पर सवारियों को चढ़ाते-उतारते हैं। यात्रियों को ऐसे में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा या टैंपो का सहारा लेना पड़ता है। खासकर रात के समय यात्रियों को ई-रिक्शा चालकों के मनमाने किराये का सामना करना पड़ता है।
आरओबी बनने के बाद से डिपो के अंदर बसों की आवाजाही पर खासा असर पड़ गया है। सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने से बसें मोड़ने में दिक्कत आती है।
-अनवर कमाल, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, काशीपुर डिपो