{"_id":"69736446dc33242cb0067c40","slug":"look-at-your-master-in-this-mirror-rajesh-shukla-s-taunt-on-behad-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: इस दर्पण में अपने आका को देखिए, राजेश शुक्ला का बेहड़ पर तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: इस दर्पण में अपने आका को देखिए, राजेश शुक्ला का बेहड़ पर तंज
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार
किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक तिलकराज बेहड़ पर सरकार और राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है।
शुक्ला ने बेहड़ को दिखाया आईना।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक तिलकराज बेहड़ पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्होंने सरकार और राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचा।
Trending Videos
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि हमला होने के तीन दिन तक पुलिस के पास नहीं गए। विधायक ने इस बात को पहले से कहना शुरू कर दिया कि पुलिस जिसे ढूंढूेगी मैं उन्हें अपराधी नहीं मानूंगा। मुझे हमले का आका चाहिए। तंज कसते हुए कहा कि उन्हें आका की तलाश है। मीडिया कर्मियों को आईना दिखाते हुए कहा कि बेहड़ को आईना देखना चाहिए, आका नजर आ जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि सरकार, अधिकारियों के साथ ही अपने दल के, बाहर के दलों के विरोधियों को निपटाने का षडयंत्र रचा गया। कहा कि अपने पुत्र को अंगरक्षक दिलाने के लिए, सहानुभूति बटोरने के लिए यह कृत्य किया गया। अपने राजनीतिक विरोधियों को षडयंत्र में फंसाकर अपराधी बनाने के उद्देश्य से यह काम किया गया।
उन्होंने पुलिस का धन्यवाद अदा करने के साथ ही कहा कि वह (विधायक) रसूखदार हैं। उनके रसूख के कारण पुलिस ठीक से गहराई तक नहीं पहुंची है। पुलिस मुल्जिमों को सामने लाई। तीन मुल्जिम ऐसे लाए गए, जिनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। उनका कहना था कि सौरभ बेहड़ के कहने पर हमला किया। कहा कि खुद पर हमला कराने वाले विधायक पुत्र के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी। कहा कि जिनके पुत्र बगैर पिता के कहने पर शादी-विवाह में नहीं जाते, प्रेस से बात नहीं कर पाते। बगैर पिता की अनुमति के इतना बड़ा षडयंत्र रच दिया गया। यह संभव नहीं है। यह खेल सरकार और राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने के लिए किया गया। इस केस में मेरे भतीजों के कॉल डिटेल चेक करने के लिए पुलिस पहुंची।

कमेंट
कमेंट X