Uttarakhand News: प्रयोगात्मक बोर्ड परीक्षाओं में उलझे विद्यार्थी, इम्तिहान की तिथियां अभी तक निश्चित नहीं
ऊधम सिंह नगर जिले के विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड, प्रयोगात्मक और बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर उलझन का सामना करना पड़ रहा है।
विस्तार
ऊधम सिंह नगर जिले के होनहार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में उलझते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए अपने स्कूल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रधानाचार्य बोर्ड की ओर से नियुक्त परीक्षकों को मनाने में जुटे हैं।
जिले में इस बार 124 शासकीय और 29 अशासकीय विद्यालयों के कुल 39924 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। शीतावकाश के बाद 16 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं करानी थीं। इसके बाद 21 फरवरी से 20 मार्च तक बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं भी होनी थीं। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में 19 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया था।
20 जनवरी को स्कूल खुले तो बच्चों को उम्मीद थी कि उन्हें प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां बताई जाएंगी लेकिन इसकी जगह पर उन्हें प्री-बोर्ड की तारीखें बता दी गईं।
अब बच्चे इस असमंजस में हैं कि वह बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करें या प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए एसाइनमेंट तैयार करें या फिर प्री-बोर्ड परीक्षा दें। बोर्ड की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां घोषित होने के बाद भी विद्यालय अभी तक बच्चों को यह नहीं बता पा रहे हैं कि किस विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा कब होगी।
हमारे यहां 21 जनवरी से 27 जनवरी तक प्री-बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अभी परीक्षकों से बात चल रही है। जब वह यहां आने को राजी होंगे। इसके बाद ही बच्चों काे प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां बता पाएंगे। -राजकुमार चौधरी, प्रधानाचार्य, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, बागवाला
अभी परीक्षकों की सूची ही नहीं मिल पाई है कि कौन से परीक्षक हमारे विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा कराने आएंगे। इस बारे में स्वयं बोर्ड ऑफिस से परीक्षकों का पता कर उनसे बात करेंगे कि वह यहां कब आएंगे। इस महीने प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी करवाएंगे। -शुभा रावत, प्रधानाचार्य, जीजीआईसी फाजिलपुर महरौला
सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने विद्यालयों में शीतावकाश से पहले प्री-बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न करा लें, जहां-जहां परीक्षाएं अभी तक नही हुईं हैं। उन विद्यालयों को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।-केएस रावत, सीईओ

कमेंट
कमेंट X