{"_id":"697bb08ba3af12399800f649","slug":"mla-behad-visited-the-hospital-to-inquire-about-thukrals-mothers-condition-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-136446-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: विधायक बेहड़ ने अस्पताल पहुंचकर जाना ठुकराल की मां का हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: विधायक बेहड़ ने अस्पताल पहुंचकर जाना ठुकराल की मां का हाल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की मां की सेहत में सुधार नहीं हुआ है। बृहस्पतिवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। बेटे के ऊपर प्राथमिकी होने की सूचना मिलते ही ठुकराल की मां की तबीयत बिगड़ गई थी। सोमवार की सुबह उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जहां उनका उपचार चल रहा है। ठुकराल का कहना है कि एक साल पहले जब उनका कथित ऑडियो वायरल हुआ तो मां ने पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के घर पहुंचकर माफी मांगी थी। रविवार की रात पुलिस ने उनके ऊपर प्राथमिकी की। इसकी जानकारी उनकी पारिवारिक सदस्य ने मां को बता दी। इसके बाद मां का ब्लड प्रेसर बढ़ा हुआ है। सांस लेने में दिक्कत आ रही है। बुधवार को वह खुद मीना से सार्वजनिक माफी मांग चुके हैं। बृहस्पतिवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने अस्पताल पहुंचकर मां का हाल जाना। डॉक्टरों के अनुसार हालत में पहले से सुधार है। ब्यूरो
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X