{"_id":"69765fd13967cfaf30043b44","slug":"players-from-rudrapur-and-kashipur-fell-before-the-karatekas-from-khatima-rudrapur-news-c-242-1-rdp1024-136301-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: खटीमा के कराटेबाजों के आगे ढेर हुए रुद्रपुर, काशीपुर के खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: खटीमा के कराटेबाजों के आगे ढेर हुए रुद्रपुर, काशीपुर के खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी की जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खटीमा के खिलाड़ियों के आगे रुद्रपुर, काशीपुर व अन्य ब्लाॅक के खिलाड़ी पस्त नजर आए। प्रतियोगिता में 165 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर 14 व अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। 40 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की 11 वर्षीय सृष्टि राणा, लक्षिता पहले स्थान पर रहीं। 45 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की दीया, आकांक्षा मुरारी ने पहला स्थान, 50 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की अमिशी बंसल व खुशी राणा ने सबको हराया। इसी वर्ग में रुद्रपुर की पलक पांडेय ने भी जीत दर्ज की।
अंडर-19 बालिका वर्ग 40 किग्रा भार वर्ग में जसपुर की खुशी व 44 किग्रा भार वर्ग में रुद्रपुर की रिद्धिमा विजेता रहे। 53 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की अंशिका धामी, 59 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की पलक ने बाजी मारी। अंडर-19 एकल काता में खटीमा की शीतल अधिकारी प्रथम रही।
इनके अलावा अन्य प्रतिभागियों ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।
किंग्सफोर्ड काशीपुर ने एमेनिटी को 32 रनों से हराया
रुद्रपुर। अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में रविवार को किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी काशीपुर ने एमिनिटी पब्लिक स्कूल को 32 रन से हराया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की की ओर से एमिनिटी ग्राउंड में किंग्सफोर्ड ने पहले खेलते हुए 43.2 ओवरों में 185 रन बनाएं। जवाब में एमिनिटी पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 43वें ओवर में 153 रनों पर सिमट गई। मैच के निर्णायक राजेंद्र कुमार व जेपी सिंह रहे। यहां बलवंत सिंह, आफताब आलम, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
क्रॉस कंट्री में नीतू और प्रिंस दौड़े सबसे तेज
खटीमा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर खेल विभाग, समाज कल्याण विभाग व जिला प्रशासन की ओर से रविवार को वन चेतना केंद्र स्टेडियम चकरपुर में जिला स्तरीय ओपन पुरुष और महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया।
पुरुष वर्ग में प्रिंस मन्नत प्रथम, आर्यन द्वितीय, देवेंद्र तृतीय, निखिल सिंह चतुर्थ, क्षितिज पंचम, वैभव जोशी ने षष्टम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में नीतू चंद प्रथम, कनक द्वितीय, आरुषि तृतीय, खुशी चतुर्थ, ज्योति पंचम और अंशिका ने षष्टम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित कर सभी खिलाड़ियों व अतिथियों ने मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ली। वहां पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने नए बॉक्सिंग रिंग व ओपन जिम का उद्घाटन भी किया गया। वहां पर गोविंद सिंह खाती, नीरज सक्सेना, सतीश भट्ट, जीवन धामी, विक्की रस्तोगी, नरेंद्र सिंह,किशन चंद,ओम प्रकाश, राहुल सक्सेना,वेदांत कन्याल,पीयूष जोशी,मोहित पोखरिया,अमन जोशी,रोहित भंडारी आदि थे। संवाद
Trending Videos
रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर 14 व अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। 40 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की 11 वर्षीय सृष्टि राणा, लक्षिता पहले स्थान पर रहीं। 45 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की दीया, आकांक्षा मुरारी ने पहला स्थान, 50 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की अमिशी बंसल व खुशी राणा ने सबको हराया। इसी वर्ग में रुद्रपुर की पलक पांडेय ने भी जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-19 बालिका वर्ग 40 किग्रा भार वर्ग में जसपुर की खुशी व 44 किग्रा भार वर्ग में रुद्रपुर की रिद्धिमा विजेता रहे। 53 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की अंशिका धामी, 59 किग्रा भार वर्ग में खटीमा की पलक ने बाजी मारी। अंडर-19 एकल काता में खटीमा की शीतल अधिकारी प्रथम रही।
इनके अलावा अन्य प्रतिभागियों ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।
किंग्सफोर्ड काशीपुर ने एमेनिटी को 32 रनों से हराया
रुद्रपुर। अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में रविवार को किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी काशीपुर ने एमिनिटी पब्लिक स्कूल को 32 रन से हराया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की की ओर से एमिनिटी ग्राउंड में किंग्सफोर्ड ने पहले खेलते हुए 43.2 ओवरों में 185 रन बनाएं। जवाब में एमिनिटी पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 43वें ओवर में 153 रनों पर सिमट गई। मैच के निर्णायक राजेंद्र कुमार व जेपी सिंह रहे। यहां बलवंत सिंह, आफताब आलम, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
क्रॉस कंट्री में नीतू और प्रिंस दौड़े सबसे तेज
खटीमा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर खेल विभाग, समाज कल्याण विभाग व जिला प्रशासन की ओर से रविवार को वन चेतना केंद्र स्टेडियम चकरपुर में जिला स्तरीय ओपन पुरुष और महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया।
पुरुष वर्ग में प्रिंस मन्नत प्रथम, आर्यन द्वितीय, देवेंद्र तृतीय, निखिल सिंह चतुर्थ, क्षितिज पंचम, वैभव जोशी ने षष्टम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में नीतू चंद प्रथम, कनक द्वितीय, आरुषि तृतीय, खुशी चतुर्थ, ज्योति पंचम और अंशिका ने षष्टम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित कर सभी खिलाड़ियों व अतिथियों ने मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ली। वहां पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने नए बॉक्सिंग रिंग व ओपन जिम का उद्घाटन भी किया गया। वहां पर गोविंद सिंह खाती, नीरज सक्सेना, सतीश भट्ट, जीवन धामी, विक्की रस्तोगी, नरेंद्र सिंह,किशन चंद,ओम प्रकाश, राहुल सक्सेना,वेदांत कन्याल,पीयूष जोशी,मोहित पोखरिया,अमन जोशी,रोहित भंडारी आदि थे। संवाद

कमेंट
कमेंट X