{"_id":"6946eeb7e9f03407b2066d04","slug":"sp-sir-get-me-a-house-or-else-i-will-commit-suicide-here-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-134574-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: एसपी साहब मेरा मकान दिला दो वरना यहीं कर लूंगी आत्मदाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: एसपी साहब मेरा मकान दिला दो वरना यहीं कर लूंगी आत्मदाह
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। साहब मेरा मकान दिला दो वरना यहीं आत्मदाह कर लूंगी, एसपी के समक्ष यह कर राज बाला जैन फफक पड़ीं। हाथ में पेट्रोल की बोतल लिए राज बाला जैन के एसएसपी कार्यालय पहुंचने पर पहले तो पुलिसकर्मियों तो कुछ समझ नहीं आया, बाद में उनके हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद महिला व अन्य पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनकर उन्हें संभाला और एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के पास ले गए।
राज बाला ने एसपी सिटी से पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आवास विकास में रहती हैं। उनके साथ देवर का परिवार 28 साल तक रहा। बाद में उन्होंने जयनगर दिनेशपुर और ट्रांजिट कैंप के आनंद विहार में मकान बना लिया। तीन साल पहले देवर परिवार के साथ रहने के लिए आनंद विहार कॉलोनी ट्रांजिट कैंप चला गया।
आरोप लगाया कि अब देवर उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है। इससे विवाद चल रहा है और मामला अदालत में विचाराधीन है। शुक्रवार को आवास विकास चौकी पुलिस ने उन्हें चौकी बुलाया था। जब वह चौकी पहुंचीं तो देवर ने आवास विकास के पार्षद, एक विधायक के बेटे की मदद और आवास विकास पुलिस की मिलीभगत से उनके मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। राज बाला ने उन्हें मकान पर कब्जा दिलाने की मांग की।
चेतावनी दी कि मकान पर कब्जा नहीं दिलाया तो वह एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह कर लेंगी। एसपी सिटी और पंतनगर सीओ डीआर वर्मा, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे के आश्वासन पर महिला शांत हुईं और वापस घर लौटीं।
महिला पुलिस कार्यालय पहुंची थीं। उनकी समस्या को गंभीरता से सुना गया और समाधान का आश्वासन दिया।
-उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी
Trending Videos
राज बाला ने एसपी सिटी से पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आवास विकास में रहती हैं। उनके साथ देवर का परिवार 28 साल तक रहा। बाद में उन्होंने जयनगर दिनेशपुर और ट्रांजिट कैंप के आनंद विहार में मकान बना लिया। तीन साल पहले देवर परिवार के साथ रहने के लिए आनंद विहार कॉलोनी ट्रांजिट कैंप चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि अब देवर उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है। इससे विवाद चल रहा है और मामला अदालत में विचाराधीन है। शुक्रवार को आवास विकास चौकी पुलिस ने उन्हें चौकी बुलाया था। जब वह चौकी पहुंचीं तो देवर ने आवास विकास के पार्षद, एक विधायक के बेटे की मदद और आवास विकास पुलिस की मिलीभगत से उनके मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। राज बाला ने उन्हें मकान पर कब्जा दिलाने की मांग की।
चेतावनी दी कि मकान पर कब्जा नहीं दिलाया तो वह एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह कर लेंगी। एसपी सिटी और पंतनगर सीओ डीआर वर्मा, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे के आश्वासन पर महिला शांत हुईं और वापस घर लौटीं।
महिला पुलिस कार्यालय पहुंची थीं। उनकी समस्या को गंभीरता से सुना गया और समाधान का आश्वासन दिया।
-उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी

कमेंट
कमेंट X