{"_id":"69766061458e96117701a0b2","slug":"the-sit-is-now-investigating-sukhwants-activities-in-gaulapar-kashipur-news-c-235-1-ksp1002-138418-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: एसआईटी अब गौलापार में खंगाल रही सुखवंत संबंधी गतिविधियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: एसआईटी अब गौलापार में खंगाल रही सुखवंत संबंधी गतिविधियां
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच एसआईटी ने तेज कर दी है। मामले में गठित जांच टीम हर पहलू से घटनाक्रम के साक्ष्यों को जुटा रही है। इसी कड़ी में एसआईटी अब गौलापार घटनास्थल पर सुखवंत सिंह की घटना से पहले की गतिविधियों की जांच कर रही है।
सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में टीम काशीपुर में सुखवंत आत्महत्या मामले से संबंधित परिजनों के बयान और आवश्यक दस्तावेजों को लेकर घटनास्थल गौलापार पहुंची है। एसआईटी सुखवंत सिंह के गौलापार पहुंचने से 48 घंटे पहले तक की गतिविधियों को जांच रही है। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह कहां-कहां गए और किस-किस से मुलाकात की।
इससे पहले आईजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने जसपुर और काशीपुर में दो दिन डेरा डालकर रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन संबंधित साक्ष्यों और दस्तावेजों को एकत्र किए थे। इसके अलावा संंबंधित बैंकों से साक्ष्य जुटाए थे और मृतक के पिता तेजा सिंह और बेटे गुरसहज सिंह से दोबारा बयान दर्ज करके पूर्व में दिए बयानों से मिलान किया। वहीं बताया जा रहा है इस घटनाक्रम में एसएसपी समेत पांच पुलिस कर्मियों को नोटिस दिया गया था, जिनसे टीम ने पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए।
यह है पूरा मामला
काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह ने गौलापार के एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें वह बेहद भावुक और गुस्से में नजर आया। वीडियो में उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न आरोप लगाया। साथ ही, किसान ने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे वह टूट गया।
Trending Videos
सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में टीम काशीपुर में सुखवंत आत्महत्या मामले से संबंधित परिजनों के बयान और आवश्यक दस्तावेजों को लेकर घटनास्थल गौलापार पहुंची है। एसआईटी सुखवंत सिंह के गौलापार पहुंचने से 48 घंटे पहले तक की गतिविधियों को जांच रही है। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह कहां-कहां गए और किस-किस से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले आईजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने जसपुर और काशीपुर में दो दिन डेरा डालकर रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन संबंधित साक्ष्यों और दस्तावेजों को एकत्र किए थे। इसके अलावा संंबंधित बैंकों से साक्ष्य जुटाए थे और मृतक के पिता तेजा सिंह और बेटे गुरसहज सिंह से दोबारा बयान दर्ज करके पूर्व में दिए बयानों से मिलान किया। वहीं बताया जा रहा है इस घटनाक्रम में एसएसपी समेत पांच पुलिस कर्मियों को नोटिस दिया गया था, जिनसे टीम ने पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए।
यह है पूरा मामला
काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह ने गौलापार के एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें वह बेहद भावुक और गुस्से में नजर आया। वीडियो में उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न आरोप लगाया। साथ ही, किसान ने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे वह टूट गया।

कमेंट
कमेंट X