{"_id":"692f469f2493bac9b00efa9d","slug":"two-minor-sisters-were-found-roaming-with-youths-of-a-particular-religion-wearing-burqa-over-school-uniform-khatima-news-c-236-1-ktm1001-112361-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: स्कूल ड्रेस पर बुर्का पहने धर्म विशेष के युवकों के साथ घूमती मिली दो नाबालिग बहनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: स्कूल ड्रेस पर बुर्का पहने धर्म विशेष के युवकों के साथ घूमती मिली दो नाबालिग बहनें
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नानकमत्ता। नानक सागर जलाशय के वाऊली साहिब के समीप बुर्का पहने दो छात्राओं के युवकों के साथ घूमने पर लोगों को शक हो गया। इस पर लोगों ने दोनों सगी बहनों व धर्म विशेष के युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई और छात्राओं के परिजन भी थाने पहुंच गए थे।
मंगलवार को बाऊली साहिब के समीप बुर्के में ड्रेस पहने दो छात्राएं दो युवकों के साथ घूम रही थी। शक होने पर आसपास घूम रहे लोगों ने उनको घेर लिया। अपने को घिरता देखकर एक युवक मौके से भाग गया। दोनों छात्राओं व एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वह सितारगंज के एक विद्यालय की छात्राएं हैं। दोनों बहनें हैं। दोनों युवक भी सितारगंज के एक वार्ड के रहने वाले हैं। वे उनको अपने साथ बहला फुसलाकर यहां लाए थे। पुलिस की सूचना पर छात्राओं के परिजन भी थाने में पहुंच गए थे। वे आरोपी के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहे थे। सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
मंगलवार को बाऊली साहिब के समीप बुर्के में ड्रेस पहने दो छात्राएं दो युवकों के साथ घूम रही थी। शक होने पर आसपास घूम रहे लोगों ने उनको घेर लिया। अपने को घिरता देखकर एक युवक मौके से भाग गया। दोनों छात्राओं व एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वह सितारगंज के एक विद्यालय की छात्राएं हैं। दोनों बहनें हैं। दोनों युवक भी सितारगंज के एक वार्ड के रहने वाले हैं। वे उनको अपने साथ बहला फुसलाकर यहां लाए थे। पुलिस की सूचना पर छात्राओं के परिजन भी थाने में पहुंच गए थे। वे आरोपी के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहे थे। सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन