{"_id":"69678ca75f76ae789a0d827d","slug":"following-the-bear-attack-the-forest-department-has-increased-patrolling-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117383-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: भालू के हमले के बाद वन विभाग ने बढ़ाई गश्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: भालू के हमले के बाद वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 14 Jan 2026 06:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग ने की लोगों से खेतों में अकेले न जाने की अपील
बड़कोट। महिला पर भालू के हमले के बाद वन विभाग लोगों की सुरक्षा के लिए सक्रिय हुआ है। वन विभाग की ओर से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत बीते मंगलवार सुबह भालू ने बड़कोट गांव निवासी अमरा देवी (60) पर हमला कर दिया था। अमरा देवी नौनाली नामे तोक में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक महिला पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
वहीं यमुनोत्री हाईवे से लगे चौंदारी तोक में खेतों में सुबह तीन भालू देखे गए थे। खेतों में भालू दिखने से ग्रामीण अपने पशुओं के लिए जंगलों में चारा लेने भी नहीं जा पा रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में आए भालुओं से सुरक्षा की मांग रखी। आबादी क्षेत्र में भालू की आवाजाही के बाद जन सुरक्षा के दृष्टिगत बुधवार को अपर यमुना वन प्रभाग ने टीम गठित कर क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
क्षेत्र में गहन गश्त की जा रही है। आवासीय क्षेत्रों में पथ संचलन कर लोगों के साथ सहायता के लिए कार्य किया जा रहा है। एसडीओ साधू लाल ने बताया कि क्यूआरटी और गठित टीमों के साथ वह स्वयं भी फील्ड में वन कर्मियों के साथ निगरानी कर कर रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि अकेले खेतों में न जाएं और सुबह खेतों से काम करने के लिए उजाला होने पर जाएं और शाम को अंधेरा होने से पहले घर आ जाएं। साथ ही जरूरत पड़ने पर वन विभाग से भी मदद ले सकते हैं।
Trending Videos
बड़कोट। महिला पर भालू के हमले के बाद वन विभाग लोगों की सुरक्षा के लिए सक्रिय हुआ है। वन विभाग की ओर से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत बीते मंगलवार सुबह भालू ने बड़कोट गांव निवासी अमरा देवी (60) पर हमला कर दिया था। अमरा देवी नौनाली नामे तोक में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक महिला पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं यमुनोत्री हाईवे से लगे चौंदारी तोक में खेतों में सुबह तीन भालू देखे गए थे। खेतों में भालू दिखने से ग्रामीण अपने पशुओं के लिए जंगलों में चारा लेने भी नहीं जा पा रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में आए भालुओं से सुरक्षा की मांग रखी। आबादी क्षेत्र में भालू की आवाजाही के बाद जन सुरक्षा के दृष्टिगत बुधवार को अपर यमुना वन प्रभाग ने टीम गठित कर क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
क्षेत्र में गहन गश्त की जा रही है। आवासीय क्षेत्रों में पथ संचलन कर लोगों के साथ सहायता के लिए कार्य किया जा रहा है। एसडीओ साधू लाल ने बताया कि क्यूआरटी और गठित टीमों के साथ वह स्वयं भी फील्ड में वन कर्मियों के साथ निगरानी कर कर रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि अकेले खेतों में न जाएं और सुबह खेतों से काम करने के लिए उजाला होने पर जाएं और शाम को अंधेरा होने से पहले घर आ जाएं। साथ ही जरूरत पड़ने पर वन विभाग से भी मदद ले सकते हैं।