{"_id":"69736fc520af59e6b10e4da6","slug":"on-vasant-panchami-devotees-worshipped-goddess-saraswati-and-prayed-for-happiness-and-prosperity-uttarkashi-news-c-50-1-sdrn1016-116962-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: वसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: वसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Fri, 23 Jan 2026 06:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नवयुवक अभिनय श्रीराम कृष्ण लीला समिति ने झांकी निकाली
नई टिहरी / नरेंद्रनगर। वसंत पंचमी का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों और घरों में मां सरस्वती का पूजन कर ज्ञान और सुख समृद्धि की कामना की गई। नवयुवक अभिनय श्रीराम कृष्ण लीला समिति ने बौराड़ी तक झांकी निकाली।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने सरस्वती के पूजन के साथ हवन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री धनाई और भाजपा जिलाध्यक्ष रावत ने कहा कि बसंत पंचमी से नये ऋतु का आगमन शुरु होता है।
वहीं नवयुवक अभिनय श्रीराम कृष्ण लीला समिति पुरानी टिहरी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल के नेतृत्व में समिति के लोगों ने गीता भवन से बौराड़ी स्टेडियम तक पीले वस्त्र पहनकर झांकी निकाली। हवन पूजन के बाद मीठे भात का वितरण किया गया। इस मौके पर रामलीला समिति के सचिव अनुज पंत, उपाध्यक्ष भगवान चंद रमोला, महीपाल नेगी, कमल सिंह महर, राकेश राणा, महावीर उनियाल, अनुराग पंत, सुनील बधानी, उर्मिला राणा, जसोदा नेगी, आशा रावत, रचना उनियाल आदि मौजूद थे।
सरस्वती विद्या मंदिर जाखणीधार में ब्लॉक प्रमुख राजेश नौटियाल के अध्यक्षता में सरस्वती पूजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख नौटियाल, प्रधानाचार्य रविंद्र नेगी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीता राम भट्ट, प्रबंधक विजय हटवाल आदि ने हवन पूजन कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को कमला नेहरू पुरस्कार के तहत एक-एक हजार के चेक भेंट किए।
अक्षर ज्ञान आरंभ का दिन है वसंत पंचमी
नरेंद्रनगर धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजन किया गया। प्राचार्य प्रो़ प्रणिता नंद ने कहा कि वसंत पंचमी अक्षर ज्ञान आरंभ का दिन होता है। इस मौके पर स्टाफ क्लब अध्यक्ष डॉ़ संजय महर,डॉ़ सुशील कुमार कगडियाल, डॉ़ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ़ देवेंद्र कुमार, डॉ़ मनोज फ़ोंदणी, डॉ़ जितेंद्र नौटियाल, गणेश चंद्र पांडे मौजूद थे। खाड़ी महाविद्यालय में वसंत पंचमी पर हवन पूजन कर नदियों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। प्राचार्य प्रो़ अरुण कुमार और नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ़ मीनाक्षी ने छात्र-छात्राओं से नदियों को स्वच्छ और संरक्षित करने की अपील की। इस मौके पर प्रो़ निरंजना शर्मा, डॉ़ ईरा, डॉ़ संगीता बिज्लवाण, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. मीनाक्षी, मीना, डॉ. शन्नवर, रघुवीर, मनीषा, आशीष, दीपक, हितेश, पंकज आदि मौजूद थे।
मतदाता दिवस पर मनाया गया
पीजी कॉलेज नई टिहरी में वसंत पंचमी पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया गया। छात्रों के बीच लेखन प्रतियोगिता होने के बाद मतदान की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य प्रो. पुष्प नेगी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा डोभाल ने सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। वहीं सकलाना के हटवाल गांव में वसंत पंचमी पर पूजन कार्यक्रम हुआ। क्षेत्र के अनिल हटवाल ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन पर सरस्वती का पूजन पारंपरिक रीति रिवाज के साथ होना चाहिए।
Trending Videos
नई टिहरी / नरेंद्रनगर। वसंत पंचमी का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों और घरों में मां सरस्वती का पूजन कर ज्ञान और सुख समृद्धि की कामना की गई। नवयुवक अभिनय श्रीराम कृष्ण लीला समिति ने बौराड़ी तक झांकी निकाली।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने सरस्वती के पूजन के साथ हवन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री धनाई और भाजपा जिलाध्यक्ष रावत ने कहा कि बसंत पंचमी से नये ऋतु का आगमन शुरु होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं नवयुवक अभिनय श्रीराम कृष्ण लीला समिति पुरानी टिहरी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल के नेतृत्व में समिति के लोगों ने गीता भवन से बौराड़ी स्टेडियम तक पीले वस्त्र पहनकर झांकी निकाली। हवन पूजन के बाद मीठे भात का वितरण किया गया। इस मौके पर रामलीला समिति के सचिव अनुज पंत, उपाध्यक्ष भगवान चंद रमोला, महीपाल नेगी, कमल सिंह महर, राकेश राणा, महावीर उनियाल, अनुराग पंत, सुनील बधानी, उर्मिला राणा, जसोदा नेगी, आशा रावत, रचना उनियाल आदि मौजूद थे।
सरस्वती विद्या मंदिर जाखणीधार में ब्लॉक प्रमुख राजेश नौटियाल के अध्यक्षता में सरस्वती पूजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख नौटियाल, प्रधानाचार्य रविंद्र नेगी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीता राम भट्ट, प्रबंधक विजय हटवाल आदि ने हवन पूजन कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को कमला नेहरू पुरस्कार के तहत एक-एक हजार के चेक भेंट किए।
अक्षर ज्ञान आरंभ का दिन है वसंत पंचमी
नरेंद्रनगर धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजन किया गया। प्राचार्य प्रो़ प्रणिता नंद ने कहा कि वसंत पंचमी अक्षर ज्ञान आरंभ का दिन होता है। इस मौके पर स्टाफ क्लब अध्यक्ष डॉ़ संजय महर,डॉ़ सुशील कुमार कगडियाल, डॉ़ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ़ देवेंद्र कुमार, डॉ़ मनोज फ़ोंदणी, डॉ़ जितेंद्र नौटियाल, गणेश चंद्र पांडे मौजूद थे। खाड़ी महाविद्यालय में वसंत पंचमी पर हवन पूजन कर नदियों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। प्राचार्य प्रो़ अरुण कुमार और नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ़ मीनाक्षी ने छात्र-छात्राओं से नदियों को स्वच्छ और संरक्षित करने की अपील की। इस मौके पर प्रो़ निरंजना शर्मा, डॉ़ ईरा, डॉ़ संगीता बिज्लवाण, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. मीनाक्षी, मीना, डॉ. शन्नवर, रघुवीर, मनीषा, आशीष, दीपक, हितेश, पंकज आदि मौजूद थे।
मतदाता दिवस पर मनाया गया
पीजी कॉलेज नई टिहरी में वसंत पंचमी पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया गया। छात्रों के बीच लेखन प्रतियोगिता होने के बाद मतदान की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य प्रो. पुष्प नेगी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा डोभाल ने सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। वहीं सकलाना के हटवाल गांव में वसंत पंचमी पर पूजन कार्यक्रम हुआ। क्षेत्र के अनिल हटवाल ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन पर सरस्वती का पूजन पारंपरिक रीति रिवाज के साथ होना चाहिए।

कमेंट
कमेंट X