{"_id":"696e2b026182b88cb00e477c","slug":"there-is-a-demand-to-give-permanent-appointments-to-traditional-health-midwives-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117534-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: परंपरागत स्वास्थ्य दाइयों को स्थाई नियुक्ति देने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: परंपरागत स्वास्थ्य दाइयों को स्थाई नियुक्ति देने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Mon, 19 Jan 2026 06:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। परंपरागत स्वास्थ्य दाइयों ने सरकार से मानदेय में वृद्धि के साथ ही स्थायी नियुक्ति दिलाने की मांग की है। इस संबंध में दाई संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में स्वास्थ्य दाई संगठन ने उत्तरकाशी के स्वास्थ्य दाइयों का मानदेय 400 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार प्रतिमाह करने की मांग की है।
इसके साथ ही 60 वर्ष से ऊपर की स्वास्थ्य दाइयों को सम्मान धनराशि और पेंशन देने, 60 वर्ष से कम उम्र की स्वास्थ्य दाइयों को स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थाई नियुक्ति देने और प्रसव से संबंधित सामग्री देने की भी मांग रखी है। संगठन की अध्यक्ष इंद्रा देवी ने कहा कि उत्तरकाशी की स्वास्थ्य दाइयां अपनी न्योचित मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलनरत रही है। ज्ञापन देने वालों में चंद्रा देवी, पिंगला देवी, चामूली देवी, प्रेमा देवी, इंद्रा देवी आदि थे। संवाद
Trending Videos
इसके साथ ही 60 वर्ष से ऊपर की स्वास्थ्य दाइयों को सम्मान धनराशि और पेंशन देने, 60 वर्ष से कम उम्र की स्वास्थ्य दाइयों को स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थाई नियुक्ति देने और प्रसव से संबंधित सामग्री देने की भी मांग रखी है। संगठन की अध्यक्ष इंद्रा देवी ने कहा कि उत्तरकाशी की स्वास्थ्य दाइयां अपनी न्योचित मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलनरत रही है। ज्ञापन देने वालों में चंद्रा देवी, पिंगला देवी, चामूली देवी, प्रेमा देवी, इंद्रा देवी आदि थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X