{"_id":"6955123524e005e55e0e282f","slug":"villagers-are-urged-to-go-to-the-forests-in-groups-to-collect-grass-uttarkashi-news-c-54-uki1003-117014-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: ग्रामीणों से वनों में घास लेने के लिए समूह में जाने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: ग्रामीणों से वनों में घास लेने के लिए समूह में जाने की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़कोट। अपर यमुना प्रभाग के चेतना केंद्र में प्रभाग दिवस मनाया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के वन विभाग से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही समस्याओं के निस्तारण करने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों से वनों में चारापत्ती को लेने के लिए समूह में जाने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी रविंद्र पुंडरी ने मानव वन्य संघर्ष को न्यून करने संबंधी जानकारी दी। साथ ही वर्तमान में हो रहे मानव वन्यजीव संघर्ष विशेषकर भालू के आवासीय क्षेत्र के आसपास आने के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ठोस कूड़ा का उचित प्रबंधन नहीं होना उनमें से एक मुख्य कारण बताया।
भालू के संबंध में विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने लिए अपील की। यदि जंगलों और गांव के आसपास कहीं जंगली जानवर दिखे तो वन विभाग को तुरंत सूचना करें। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रवांई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा, वन सरपंच जयवीर सिंह, इंदर सिंह राणा, बदरियालाल, विशाल मणि नौटियाल, बर्फीलाल आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी रविंद्र पुंडरी ने मानव वन्य संघर्ष को न्यून करने संबंधी जानकारी दी। साथ ही वर्तमान में हो रहे मानव वन्यजीव संघर्ष विशेषकर भालू के आवासीय क्षेत्र के आसपास आने के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ठोस कूड़ा का उचित प्रबंधन नहीं होना उनमें से एक मुख्य कारण बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भालू के संबंध में विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने लिए अपील की। यदि जंगलों और गांव के आसपास कहीं जंगली जानवर दिखे तो वन विभाग को तुरंत सूचना करें। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रवांई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा, वन सरपंच जयवीर सिंह, इंदर सिंह राणा, बदरियालाल, विशाल मणि नौटियाल, बर्फीलाल आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X