सांप नाम सुनकर ही अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाते हैं, और अगर काट ले तो जहर जिंदगी तक ले लेता है। गंगा किनारे बसे गांवों में तो जहर से मरने वाले को गंगा में बहाने की सदियों पुरानी परंपरा है। 40 साल पहले कानपुर के इनायतपुर गांव की विलासा को भी सांप ने डस लिया था और घरवाले उसे मरा समझ कर गंगा में बहा आए। लेकिन 39 साल की विलासा मरी नहीं थी, किसी फिल्मी कहानी की तरह से जिंदा लौट आई ।
Next Article
Followed