{"_id":"68cecf64bdc53def3a01ccea","slug":"video-drunken-female-head-teacher-suspended-in-janjgir-champa-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"ये हैं टीचर!: शराबी महिला प्रधान पाठक निलंबित, नशे में पहुंची थी स्कूल, ऐसी हालत में मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये हैं टीचर!: शराबी महिला प्रधान पाठक निलंबित, नशे में पहुंची थी स्कूल, ऐसी हालत में मिली
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के ग्राम लेवई के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका प्रधान पाठक हीरा पोर्ते को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है,शराब के नशे में स्कूल पहुंची और टेबल के ऊपर पैर रख कर सोते हुए वीडियो सामने आया था। जानकारी अनुसार,19 सितंबर को प्रधान पाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे से धूत होकर सुबह स्कूल पहुंची थी। नशे में धूत होकर मध्यान भोजन पर टूट पड़ी थीं ,खाना तो लिया मगर खा न सकी और बेसुध होकर गिर पड़ी ,जिसके बाद किसी तरह से खड़ा हुई और टेबल के पास पहुंचकर टेबल के ऊपर पैर रखकर सोने लगी, जिसके बाद स्कूल के बच्चे भी छुटी समझ कर चले गए। जब पलकों ने पूछा तो छूटी होने की जानकारी दी तब पलक स्कूल पहुंचे तो देखा कि प्रधान पाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे में धूत पड़ी है। जिसका वीडियो भी गांव के लोगो ने बनाया था। कई बार इसकी शिकायत भी की गई थी वहीं कार्यवाही की मांग की गई। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्ट जन्मेजय महोबे के निर्देश पर SDM,DEO,BEO ने स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकों, छात्राओ और ग्रामीणों से जानकारी में पुष्टि हुई कि 19 सितंबर को नशे की हालत में स्कूल में उपस्थित थी। इस गंभीर कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन मानते हुए हीरा पोर्ते को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदा निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने मॉनिटरिंग में लापरवाही के लिए संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा और बीआरसी बलौदा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे आदतन शिक्षकों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रारंभ की जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि शिक्षा व्यवस्था की मर्यादा और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।