अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नरेश (40) हजूरी गेट हरिजन बस्ती का निवासी था और नगर निगम में ठेके पर सफाई कार्य करता था।
जानकारी के अनुसार घटना के समय नरेश घर पर अकेला था। उसकी मां काम पर गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो देखा कि नरेश कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। परिवारजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Alwar News: नशे में धुत बाइक सवारों ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत, अस्पताल में भर्ती घायल युवक
परिजनों ने बताया कि नरेश शराब का आदी था और अक्सर अधिक मात्रा में शराब पीता था। वह शादीशुदा था लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों से बातचीत की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही आत्महत्या के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।