Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
Asis Cup 2025: ICC rejected Pakistan's demand, Indian players did not shake hands
{"_id":"68c95b35034ad47d1d02356c","slug":"asis-cup-2025-icc-rejected-pakistan-s-demand-indian-players-did-not-shake-hands-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Asia Cup 2025: पाकिस्तान की मांग को ICC ने ठुकराया, भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया था हाथ","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Asia Cup 2025: पाकिस्तान की मांग को ICC ने ठुकराया, भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया था हाथ
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Tue, 16 Sep 2025 06:12 PM IST
Link Copied
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था, यहां तक कि उनकी तरफ एक बार भी देखा तक नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। अब ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को खारीज कर दिया है। आईसीसी ने आधिकारिक रूप से इस मांग को ठुकरा दिया है। इस तरह भारत से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान को एक और करारा झटका लगा है।
ICC ने बीती रात ही पाकिस्तान बोर्ड को इस फैसले से अवगत करा दिया था। पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को स्वीकार नहीं करेगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात से नाराज है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने कथित तौर पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना किया था। पाकिस्तान का मानना था कि रेफरी का यह कदम भारत की ओर से लिया गया था। लेकिन, ICC ने अपने आधिकारिक पत्र में इस गलतफहमी को दूर दिया है। ICC ने स्पष्ट किया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के मैदान पर मौजूद अधिकारियों ने एंडी पायक्रॉफ्ट को पहले ही बता दिया था कि टॉस के समय हैंडशेक नहीं होगा। इसलिए उनका फैसला भारत की ओर से लिया गया कदम नहीं था। ICC ने अब साफ कर दिया है कि एंडी पायक्रॉफ्ट पर किसी भी तरह का संदेह या सवाल उठाने की कोई वजह नहीं है। अब पाइक्रॉफ्ट 17 सितंबर को UAE के खिलाफ पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में रैफरी की भूमिका में होंगे।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया था। टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। यही नहीं, जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान पर भी नहीं आए। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी हाथ मिलाने के लिए नहीं आया। इसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर दिया गया। इस घटना का वीडियो तब से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो भारत ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान के 128 रन के लक्ष्य को भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाकर मैच जिताऊ पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने 238 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की आतिशी पारी खेली थी। तिलक वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली थी। शिवम दुबे के नाबाद 10 रन की बदौलत टीम इंडिया 25 गेंद बाकी रहते 131 बनाकर मैच जीत लिया था। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की थी। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट और हार्दिक पांड्या-वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लेकर पाकिस्तान को 127 रनों पर रोक दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।