भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वन-डे टीम हारने के बाद विराट सेना ने जोरदार पलटवार किया। टी-20 सीरीज जीती, लेकिन अभी असल 'टेस्ट' शेष है। 17 दिसंबर यानी अगले गुरुवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला टेस्ट एडीलेड में डे-नाइट होगा, जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा।
Next Article