भदरावथी के रहने वाले रंजन ने अपनी मेहनत के दम पर और बिना ट्यूशन पढ़े कर्नाटका स्टेट सेकेंडरी एग्जमिनेशन की 12 वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उन्होंने हर विषय में सौ अंक हासिल किए हैं। एसएसएलसी एग्जाम में यह मुकाम हासिल करने वाले रंजन बीएस पहले छात्र हैं।