जॉन अब्राहम वैसे तो अपना हर काम बहुत सीक्रेटली करते हैं, लेकिन एक बार वो जिम में होते हैं तो फिर उनका कोई सीक्रेट, सीक्रेट नहीं रहता। बॉलीवुड के जिम सर्किल में इस समय की बिग न्यूज भी जॉन से ही जुड़ी है। मामला थोड़ा रूमानी है, ज़रा दिल थामकर देखिएगा हमारी ये खास रिपोर्ट।