बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट, एक्टर अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का फैंस बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म का मोशन पोस्टर आखिरकार आज रिलीज हो गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर की ग्रैंड लॉन्चिंग की गई। इस मोशन पोस्टर को नई दिल्ली में त्यागराज स्टेडियम में लॉन्च किया गया।यह फिल्म 5 भारतीय भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी।
इस मौके पर आलिया और रणबीर हाथों में हाथ लिए मीडिया के सामने आए और एक दूसरे की तारीफ भी करते दिखे। रणबीर कपूर ने निर्देशक अयान मुखर्जी की तारीफ की और अपने करियर का महत्वपूर्ण निर्देशक बताया।
आपको बता दें, रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक सुपरहीरो के किरदार में नजर आने वाले हैं. ये एक पौराणिक किरदार से इंस्पायर होने वाला है. इसमें आलिया भट्ट तो हैं ही साथ ही साथ मेगास्टार अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी इसमें मुख्य भूमिका में हैं. इसे अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं।