इरशाद कामिल के गीतों और ए आर रहमान की धुनों ने हिंदी सिनेमा को कई कालजयी गीत दिए हैं। दोनों की जोड़ी एक बार फिर लौटी है निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ के साथ। मुंबई के एक पंच सितारा होटल में इसी फिल्म के गानों के साथ शाम गुलजार की। शाम वैसे तो सुरों की ही थी लेकिन इसमें चार चांद लगाने को सारा भी मौजूद रहीं। 24 दिसंबर को सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘अतरंगी रे’ का म्यूजिक साल का पहला ऐसा फिल्मी अलबम है, जिसे पूरे देश में एक सुर में सराहा जा रहा है।
रहमान वैसे तो किसी समारोह में इन दिनों कम ही नजर आते हैं। और, उनकी परफॉर्मेंस आमने सामने देखना तो उनके प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम कभी नहीं होता।
शाम का एक और खास जश्न इस फिल्म का संगीत रिलीज करने वाली म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के नाम भी रहा। टी सीरीज दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल भी बना। 20 करोड़ ग्राहकों वाले यूट्यूब चैनल का खिताब हासिल करने पर शाम को मौजूद तमाम लोग टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार को बधाई देते दिखे।
फिल्म ‘अतरंगी रे’ के गाने हिंदी और तमिल दोनों में बने हैं। रहमान ने इस शाम को यादगार बनाने के साथ ही फिल्म के निर्देशक, निर्माता और कलाकारों को फिल्म की कामयाबी की बहुत बहुत शुभकामनाएं भी दीं और फिल्म के निर्देशक की तारीफ भी की।
संगीत का सफर अपनी मंजिल पर पहुंचा तो फिल्म के सितारे अक्षय कुमार और सारा अली खान मंच पर मौजूद रहे। अक्षय कुमार अपने ही अंदाज में मीडिया से बातचीत की।