लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
'बेगम जान' बना चुके श्रीजीत मुखर्जी एक बार फिर से हिंदी दर्शकों के सामने हैं। नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘रे’ जो कि दरअसल चार कहानियों का गुलदस्ता है उसकी दो फिल्में श्रीजीत ने बनाई हैं। लेकिन श्रीजीत को हिंदी सिनेमा को राष्ट्रीय सिनेमा कहे जाने से एतराज है। साथ ही श्वेता बसु प्रसाद और अनिंदिता ने भी बंगाली सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा पर की खूब बात। देखिए 'अमर उजाला' के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल से श्रीजीत, श्वेता और अनिंदिता की खास बातचीत 'शुक्ल पक्ष' के इस एपीसोड में।
Followed