{"_id":"663c70f1234767dbeb0d48f7","slug":"video-dehuri-fair-started-with-the-grand-meeting-of-gods-and-goddesses-in-banogi-of-sainj-valley","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सैंज घाटी के बनोगी में देवी-देवताओं के भव्य मिलन से शुरू हुआ देहुरी मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सैंज घाटी के बनोगी में देवी-देवताओं के भव्य मिलन से शुरू हुआ देहुरी मेला
सैंज घाटी की ग्राम पंचायत बनोगी में देवी-देवताओं के भव्य मिलन से देहुरी मेला आरंभ हो गया है। इस मेले में लपाह की माता भगवती उषा, बनोगी की भगवती माता नवदुर्गा, बनोगी के अधिष्ठाता देवता पंडीर ऋषि और जंहू ऋषि लाव-लश्कर पहुंच शोभा बढ़ा रहे हैं। लपाह की माता भगवती उषा को मेले में बतौर मेहमान निमंत्रण दिया गया था और माता निमंत्रण के बाद मेले में आई हैं। मेला कमेटी महासचिव कुलदीप चौहान ने कहा कि देव समागम देहुरी मेला प्राचीन काल से मनाया जाता है। हर वर्ष देहुरी मेले मे दूसरी कोठी से मिलन के लिए देवताओं को बुलाया जाता है। माता भगवती दुर्गा के कारदार किशन चंद ने कहा कि इस प्राचीन मेले मे देवी-देवता का अनोखा देव मिलन होता है। देव मिलन देखने सैंकड़ों श्रद्धालु देहुरी आते हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन खिंडू प्रथा के तहत लपाह की माता उषा के साथ आए हारियानों को कोठी बनोगी के हर घर में भेजा गया, जहां उनकी उसी तरह सेवा हुई जैसे आदि काल में भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा की सेवा की थी। यह प्रथा उसी काल से जुड़ी हुई है और वर्तमान में भी इसका निर्वहन किया जा रहा है। वहीं, मेले के तहत अप्पर नाही क्लब द्वारा दलोगी में राज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 15 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ धर्मपाल ठाकुर द्वारा किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।