हर कश्मीरी युवा पत्थरबाज नहीं होता, बाकी दूसरी जगह के युवाओं की तरह इनके भी सपने होते हैं। जम्मू के उधमपुर के रहने वाले अभिषेक चौबे का भी सपना था MTV के शो रोडीज में जाने का और उनका सपना पूरा हो भी गया। अभिषेक चौबे जम्मू-कश्मीर के पहले युवा हैं जो रोडीज में जा रहे हैं। इस दौरान जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि हर युवा को अपनी ताकत अच्छे कामों में लगानी चाहिए।