समाजवादी पार्टी से निकाले गए राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की अमर वाणी एक बार फिर गूंजी। इस बार जगह थी प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, जहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद अमर सिंह ने आजम खान से लेकर अबू आजमी और राम गोपाल यादव तक समाजवादी पार्टी के हर नेता पर जमकर आग उगली।अमर सिंह ने आजम खान और अबू आजमी को आतंकियों का हमदर्द बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पाठ पढ़े। अमर सिंह ने साफ किया कि वो मुलायम सिंह से किसी भी तरह का सियासी रिश्ता नहीं रखेंगे।