पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरला और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों की तस्वीर पूरी तरह साफ होती दिख रही है। असम में जहां पहली बार भाजपा का कमल खिला है तो पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में ममता बनर्जी और जयललिता ने वापसी की। केरल में कांग्रेस को झटका लगा है यहां लेफ्ट का गठबंधन एलडीएफ बहुमत का आंकडा जुटा चुका है। पुडुचेरी का चुनाव परिणाम अभी तक रोचक बना हुआ है। यहां अभी तक सत्ता के समीकरण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।