कृषि कानूनों के खिलाफ शनिवार को देश के कई हिस्सों में दिखा चक्का जाम यूं तो शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लुधियाना में चक्का जाम प्रदर्शन के दौरान एक तस्वीर ऐसी दिखी, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। यहां एक ट्रैक्टर पर लगे झंडे पर जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीर दिखाई दी। वही जरनैल सिंह भिंडरांवाले जो 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारा गया था। याद दिला दें कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले पंजाब में आतंकवाद और खालिस्तान आंदोलन का सरगना रहा था।
Next Article
Followed