लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वालों की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है। भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान उनके साथ भोजपुरी फिल्मों के को-स्टार और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे। बता दें कि 2014 में रवि किशन ने कांग्रेस के टिकट से चुनाव भी लड़ा था। बीजेपी का दामन थामने के बाद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने ऐसी पार्टी को चुना है जो गरीबों के लिए काम करती है।