लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ग्रेटर नोएडा में नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआईईटी) के छात्र नवीन मौर्य को इंसाफ दिलाने के लिए शुक्रवार को साथी छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सैंकड़ों छात्रों ने नवीन को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च और परी चौक पर अपने दोस्त को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आरपीएफ के तीन जवानों पर बीती 13 फरवरी को नवीन को चलती ट्रेन से फेंकने का आरोप है। वहीं, एनआईईटी कॉलेज प्रबंधन ने भी इस सिलसिले में केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा है। ट्रेन में छात्र से इस तरह का बर्ताव करने पर चिंता जाहिर की है। कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को इंसाफ दिलाने और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है।