कानपुर स्थित चकेरी थाने के एसपीओ यानी स्पेशल पुलिस ऑफिसर अमित गुप्ता उर्फ लल्ला का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अमित गुप्ता उर्फ लल्ला इंस्पेक्टर की पी-कैप लगाए और दरोगा की जैकेट पहने दिख रहे हैं।आरोप है उसने फरियादियों को भी डील किया। एसएसपी के संज्ञान में माला आने के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि के आदेश पर चकेरी पुलिस ने अमित के खिलाफ झूठ बोलकर लोक सेवक बनने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। एसपीओ अमित गुप्ता फरार है वहीं पुलिस अमित कि तलाश कर रही है।
Followed