Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Be careful! Keep these things in mind before voting, or else you'll suffer losses.
{"_id":"690b6459af69a741ec0e7b63","slug":"bihar-election-2025-be-careful-keep-these-things-in-mind-before-voting-or-else-you-ll-suffer-losses-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: हो जाए सावधान ! वोटिंग से पहले रखें इन बातों का ध्यान नहीं तो होगा नुक्सान ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: हो जाए सावधान ! वोटिंग से पहले रखें इन बातों का ध्यान नहीं तो होगा नुक्सान ?
वीडियो डेस्क,अमर उजाला Published by: साहिल सुयाल Updated Wed, 05 Nov 2025 08:21 PM IST
बिहार में एक बार फिर लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को पहले चरण का मतदान होगा, और इसी के साथ तय होगी बिहार की सियासी दिशा। इस चरण में विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सड़कों से लेकर गलियों तक, गांवों से लेकर शहरों तक एक ही चर्चा है “कौन जीतेगा बिहार?” लेकिन उससे पहले एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हर किसी की एक ही जिम्मेदारी है वोट डालना। ‘अमर उजाला’ की आपसे यही अपील है कि इस लोकतंत्र के उत्सव में जरूर हिस्सा लें, अपने मताधिकार का प्रयोग करें, और बिहार के भविष्य की बुनियाद को मजबूत बनाएं। पर मतदान से पहले कई सवाल हर मतदाता के मन में उठते हैं — कहां वोट डालना है? कब? अगर वोटर कार्ड नहीं है तो क्या करें? ऐसे ही कुछ सबसे जरूरी सवालों के जवाब जानते हैं, ताकि मतदान के दिन कोई भ्रम न रहे और हर वोट सही जगह पड़े।
पहला सवाल: वोटिंग का समय क्या होगा?
बिहार चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान तीन अलग-अलग समयावधियों में होगा। इनमें से 13 सीटें ऐसी हैं जहां के मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे। इन सीटों में शामिल हैं तारापुर (जहां से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में हैं), कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, बिभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, मुंगेर और जमालपुर। वहीं सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। सूर्यगढ़ा सीट पर कुछ खास व्यवस्था की गई है यहां के 56 बूथों पर मतदान का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक रहेगा, जबकि बाकी बूथों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। इन 16 सीटों के अलावा बाकी 105 सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। यानी ज्यादातर इलाकों में लोगों के पास पूरे दिन का समय रहेगा, ताकि वे आराम से जाकर मतदान कर सकें।
दूसरा सवाल: वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें?
अब सबसे जरूरी बात — आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। क्योंकि वोट डालने का हक सिर्फ उसी को है, जिसका नाम सूची में दर्ज हो। इसे जांचने का तरीका बहुत आसान है। आप https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद आपको सिर्फ अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि या एपिक नंबर (EPIC No.) डालना होता है। कुछ सेकंड में ही आपकी पूरी वोटिंग जानकारी सामने आ जाएगी। अगर आप मोबाइल से देखना चाहते हैं, तो Voter Helpline App डाउनलोड करें। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। इसमें न सिर्फ आप अपना नाम देख सकते हैं, बल्कि मतदान केंद्र का पता, बूथ नंबर और मतदाता पर्ची भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा मतदान केंद्र के आसपास आमतौर पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के कैंप भी लगाए जाते हैं। इन कैंपों में मतदाताओं की पूरी सूची होती है। आप वहां जाकर भी यह देख सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।