Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election Phase 1 Voting: Tejashwi Yadav is pleased with the bumper turnout in the first phase of Bihar e
{"_id":"690d2f33d93921bf46032de1","slug":"bihar-election-phase-1-voting-tejashwi-yadav-is-pleased-with-the-bumper-turnout-in-the-first-phase-of-bihar-e-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार के पहले चरण चुनाव में बंपर वोटिंग तेजस्वी हुए खुश, NDA की बढ़ी टेंशन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार के पहले चरण चुनाव में बंपर वोटिंग तेजस्वी हुए खुश, NDA की बढ़ी टेंशन
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 07 Nov 2025 04:58 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पहले चरण का मतदान खत्म हुआ। बंपर वोटिंग हुई है। मैं कह सकता हूं कि लोगों ने महागठबंधन के जीत पर मुहर लगाने का काम किया है। महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारा ये जुनून ये जज्बा ये हौसला 11 तारीख को भी दिखना चाहिए। चलिए मिलकर नया बिहार बनाते हैं
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इस चरण में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया, जिसके परिणामस्वरूप 64.66% रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया। यह मतदान प्रतिशत 2020 के पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले लगभग 8% अधिक है। यह न केवल 2020 (56.1%) के पहले चरण से अधिक है, बल्कि बिहार के इतिहास में विधानसभा चुनावों के पहले चरण में अब तक का सर्वाधिक मतदान है, जिसने 2000 के 62.57% के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। चुनाव आयोग ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में हुआ। इस चरण में लगभग 3.75 करोड़ कुल मतदाताओं में से 2.42 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बंपर वोटिंग के बाद अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि रिकॉर्ड तोड़ मतदान का फायदा किस गठबंधन को मिला है। इस चरण के मतदान के साथ ही 1314 उम्मीदवारों, जिनमें राज्य सरकार के 16 मंत्रियों और प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है.कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं.वर्तमान में मतदान का आंकड़ा 64.46% है। सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे में हम अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे। महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही है.मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए। अंतिम डेटा प्रेस विज्ञप्ति में उपलब्ध होगा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।