Hindi News
›
Video
›
India News
›
Zohran Mamdani remarks PM Modi: Mamdani gave this statement about PM Modi
{"_id":"690b746131e92b1efd016913","slug":"zohran-mamdani-remarks-pm-modi-mamdani-gave-this-statement-about-pm-modi-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Zohran Mamdani remarks on PM Modi:मेयर बनते ही ममदानी ने पीएम मोदी को लेकर दे दिया ये बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Zohran Mamdani remarks on PM Modi:मेयर बनते ही ममदानी ने पीएम मोदी को लेकर दे दिया ये बयान
वीडियो डेस्क,अमर उजाला Published by: साहिल सुयाल Updated Wed, 05 Nov 2025 09:36 PM IST
34 साल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. वे मुस्लिम और भारतीय मूल के हैं, और अब न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मूल के मुस्लिम और सबसे युवा मेयर बन गए हैं.न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव इस बार पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहा क्योंकि ट्रंप खुद लगातार ममदानी के खिलाफ बयान दे रहे थे वहीं ममदानी ट्रंप की नीतियों के घोर विरोधी रहे हैं जो लगातार उनकी नीतियों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.लेकिन जहां एक तरफ ममदानी की जीत की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है वहीं ममदानी के बयान भी चर्चा में आने लगे हैं. जहां भारत में ममदानी के भारतीय मूल के होने के कारण लगातार चर्चा हो रही है वहीं ममदानी के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान को लेकर भी चर्चा चल रही है.
ममदानी की शानदार जीत दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी तो अमेरिका, यूरोप और भारत जैसे देशों के मीडिया में उनकी जीत को भारतीय समुदाय की उपलब्धि के तौर पर दिखाया गया. तमाम न्यूयॉर्कवासी, खासकर भारतीय अमेरिकी समुदाय, उनकी पहचान पर गर्व जता रहे हैं. दरअसल जोहरान ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ था, उनके पिता मशहूर समाजशास्त्री महमूद ममदानी हैं और मां मीरा नायर प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक हैं. उनकी जड़ें गुजरात, भारत में हैं. उनकी परवरिश न्यूयॉर्क में ही हुई है, और वे अमेरिका में भारतीय समुदाय के बीच काफी मशहूर हैं. दरअसल ममदानी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के विरोधी माने जाते हैं तो वहीं इजरायल के पीएम नेतन्याहू पर भी वो हमला बोल चुके हैं. इतनी ही नहीं, ममदानी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवालों का जवाब देते हुए उनकी नीतियों पर भी सवाल उठा चुके हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममदानी ने कहा था “मैं मोदी के विजन का विरोध इसलिए करता हूं क्योंकि उन्हें उसमें लोकतंत्र की भावना की कमी नजर आती है.” उन्होंने कहा था कि भारत की शक्ति उसकी विविधता और सहिष्णुता में है. इतना ही नहीं, उनसे जब ये पूछा गया था कि क्या कभी वो पीएम मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच साझा करेंगे, तो ममदानी ने इससे साफ इंकार कर दिया था.
जाहिर है, ममदानी की जीत से पहले ही ट्रंप ने उन पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर वो जीतते हैं तो न्यूयॉर्क को बर्बादी के रास्ते पर ले जाएंगे और उनकी जीत पर न्यूयॉर्क को वो पैसे नहीं दे पाएंगे. जिस पर जवाब देते हुए ममदानी ने कहा था कि ट्रंप नतीजों से पहले ही झल्ला गए हैं. वहीं ममदानी की जीत को अब ट्रंप की हार के तौर पर देखा जा रहा है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।