Hindi News
›
Video
›
India News
›
Caste Census News: Adhir Ranjan Chowdhury has now played this new political gamble on caste census!
{"_id":"68509c4fb166bfd53f0b5ad5","slug":"caste-census-news-adhir-ranjan-chowdhury-has-now-played-this-new-political-gamble-on-caste-census-2025-06-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Caste Census News : अधीर रंजन चौधरी ने जाति जनगणना पर खेल दिया अब ये नया सियासी दांव!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Caste Census News : अधीर रंजन चौधरी ने जाति जनगणना पर खेल दिया अब ये नया सियासी दांव!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 17 Jun 2025 04:05 AM IST
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी के अथक प्रयासों का यह परिणाम है कि मोदी सरकार को झुकना पड़ा और कहना पड़ा कि वे जनगणना करेंगे और जाति जनगणना करेंगे। हमारी मांग स्पष्ट है कि मुद्दे को भटकाने की कोशिश न की जाए, हमने जाति जनगणना की मांग की है। इसके कारण, कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बहुत सारी गालियां, टिप्पणियां, आलोचनाएं सुनने को मिली हैं कि केवल 4 जातियां हैं और कोई अन्य जातियां नहीं हैं, जो अन्य जातियों की बात करते हैं वे भारत को विभाजित करने की बात कर रहे हैं... अब वही भाजपा जिसने हमारी जाति जनगणना की मांग को लेकर हम पर कई आरोप लगाए थे कि कांग्रेस, राहुल गांधी भारत को कमजोर करने के लिए जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे अब उन्हें एहसास हुआ कि यह काम नहीं करेगा और खासकर बिहार चुनाव को देखते हुए उन्होंने जाति जनगणना की घोषणा की ताकि वे इसका सारा श्रेय ले सकें कांग्रेस पार्टी ने 16वीं जनगणना की अधिसूचना को निराशाजनक बताया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि इसमें जाति को शामिल करने पर कोई बात नहीं की गई है। कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि क्या यह एक और 'यू-टर्न' है। पार्टी ने केंद्र सरकार से तेलंगाना मॉडल अपनाने की मांग की है। पार्टी के अनुसार यह मॉडल जाति जनगणना और जाति के आधार पर सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों को जुटाने में मदद करेगा। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को एक्स पोस्ट पर कहा कि 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में होने वाली 16वीं जनगणना की अधिसूचना निराशाजनक है।
उन्होंने एक्स पर कहा कि '2026 के आखिर या 2027 की शुरुआत में 16वीं जनगणना होने वाली है। इसका सरकारी नोटिफिकेशन आ गया है। लेकिन ये नोटिफिकेशन कुछ खास नहीं है। इसमें वही बातें हैं जो पहले 30 अप्रैल, 2025 को बताई गई थीं। कांग्रेस पार्टी लगातार जाति जनगणना की मांग कर रही थी। इसी वजह से पीएम को ये मांग माननी पड़ी। पहले पीएम ने कांग्रेस नेताओं को 'अर्बन नक्सली' कहा था, क्योंकि वे ये मांग कर रहे थे। मोदी सरकार ने संसद और सुप्रीम कोर्ट दोनों जगह जाति जनगणना का विरोध किया था। लेकिन सरकार ने 47 दिन पहले इसकी घोषणा कर दी।' रमेश ने कहा, 'आज जो सरकारी नोटिफिकेशन आया है, यह जनगणना में जाति को शामिल करने पर साइलेंट है। क्या ये सरकार का एक और यू-टर्न है? या फिर सरकार बाद में इस बारे में जानकारी देगी?' कांग्रेस पार्टी का मानना है कि 16वीं जनगणना में तेलंगाना मॉडल को अपनाना चाहिए। कांग्रेस चाहती है कि जनगणना में जाति के अनुसार विस्तृत आंकड़े हों।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।