Hindi News
›
Video
›
India News
›
iran israel conflict loud explosion in fordow nuclear site cause earthquake
{"_id":"684f9fcce62062554b0c91e1","slug":"iran-israel-conflict-loud-explosion-in-fordow-nuclear-site-cause-earthquake-2025-06-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Iran Israel War: इजरायली बमबारी से ईरान में आया भूकंप, परमाणु ठिकानों पर मिसाइलों की बौछार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Iran Israel War: इजरायली बमबारी से ईरान में आया भूकंप, परमाणु ठिकानों पर मिसाइलों की बौछार
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Mon, 16 Jun 2025 10:08 AM IST
ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई भीषण रूप लेती जा रही है। सोमवार सुबह भी दोनों ओर से भयावह हमले जारी हैं। इजरायल ने ईरान की परमाणु सुविधा को निशाना बनाया है। इसी दौरान 2.5 तीव्रता का भूकंप ईरान में आया।
खासतौर से फोर्डो परमाणु स्थल के पास हुए धमाकों के कारण 2.5 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया. पहले से संवेदनशील और अस्थिर माने जाने वाले सीस्तान-बलूचिस्तान क्षेत्र में आए झटकों से जनजीवन प्रभावित हुआ है. फोर्डो परमाणु स्थल पर हुए विस्फोटों के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हालांकि ईरान सरकार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सुरक्षा एजेंसियां और राहत दल घटनास्थल पर तैनात हैं.
सोमवार सुबह ईरान की फोर्डो परमाणु साइट के पास जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. ये धमाके कोम शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुए, जिससे आस-पास के इलाकों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 2.5 मापी गई है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि इज़रायल के मिसाइल हमले के बाद परमाणु सुविधा क्षेत्र में हुए विस्फोटों के चलते ज़मीन में कंपन आया.ईरान इंटरनेशनल के सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किए गए वीडियो में बताया है कि कोम शहर से 20 किलोमीटर दूर बड़े धमाके दिखे. इससे फोर्डो न्यूक्लियर साइट के बड़े नुकसान का अंदेशा ज़ाहिर किया जा रहा है, हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ईरान ने भी इजरायली हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए करीब 100 मिसाइलें इजरायल की ओर दागीं. बीते चार दिन से दोनों ही ओर से लगातार एक-दूसरे पर मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि उसके 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि ईरानी मिसाइलों से इजरायल में भी जानमाल का नुकसान हुआ है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।