Hindi News
›
Video
›
India News
›
Helicopter Crash in Kedarnath: Pilot Rajveer Singh had become a father just 4 weeks ago, died on Father's Day.
{"_id":"684e92a06baab5a2240d8a8f","slug":"helicopter-crash-in-kedarnath-pilot-rajveer-singh-had-become-a-father-just-4-weeks-ago-died-on-father-s-day-2025-06-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Helicopter Crash in Kedarnath: पायलट राजवीर सिंह 4 हफ्ते पहले ही बने थे पिता, फादर्स डे पर मौत।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Helicopter Crash in Kedarnath: पायलट राजवीर सिंह 4 हफ्ते पहले ही बने थे पिता, फादर्स डे पर मौत।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 15 Jun 2025 03:00 PM IST
उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह जयपुर निवासी है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मारते हुए बेसुध हो गए। बताया जा रहा है कि राजवीर चार महीने पहले जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। इसके अलावा राजवीर पहले आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके है। इसके बाद उन्होंने आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट के तौर पर काम शुरू किया। इसी के चलते राजवीर केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा में काम कर रहे थे।
हेलीकॉप्टर क्रैश में मरने वाले जयपुर के राजवीर 14 साल आर्मी में नौकरी के बाद सेवानिवृत हुए थे। वे पहले आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे। राजवीर कुछ महीने पहले ही आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट लगे थे। राजवीर की मौत की सूचना से घर में मातम छाया हुआ है। राजवीर की पत्नी ने 4 माह पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म था। पिता गोविंद सिंह चौहान को सबसे पहले बेटे की मौत की खबर मिली। यह सुनते ही वे सन्न रह गए। हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट राजवीर जयपुर में शास्त्रीनगर के नाहरी का नाका क्षेत्र में रहते थे। राजवीर सिंह चौहान की पत्नी दीपिका चौहान सेना में पायलट हैं।हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
हालांकि, घटनास्थल दुर्गम वन क्षेत्र में होने के कारण राहत कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हादसे पर दुख जताया है। मंत्री राठौड़ ने एक्स पर लिखा कि केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान जी का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश चौहान परिवार के साथ है।
इधर, केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में जयपुर निवासी पायलट राजवीर समेत सात यात्रियों की मौत की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।