Hindi News
›
Video
›
India News
›
The story of dreams shattered in a plane crash that will send chills down your spine.
{"_id":"684d034943beff87690c06b1","slug":"the-story-of-dreams-shattered-in-a-plane-crash-that-will-send-chills-down-your-spine-2025-06-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"विमान हादसे में टूटे सपनों की कहानी जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
विमान हादसे में टूटे सपनों की कहानी जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 14 Jun 2025 10:36 AM IST
अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुए एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान की उड़ान उनके जीवन की आखिरी उड़ान बन गई। कुछ ही मिनटों में वह विमान हादसे का शिकार हुआ और उसमें सवार 265 लोगों की जिंदगी सदा के लिए खामोश हो गई।
इस भयानक हादसे के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल का नजारा किसी त्रासदी से कम नहीं है। अस्पताल के बाहर चीखें, रोते-बिलखते परिजन और हाथों में अपनों की तस्वीरें लिए लोग — यह दृश्य हर उस इंसान के दिल को हिला देगा जो किसी को चाहता है।
साबरकांठा जिले के सुरेश खटिक की बेटी पायल लंदन में एमटेक की पढ़ाई करने जा रही थी। पायल ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर का खर्च चलाती थी। एक पिता ने बेटी के सपनों को पंख देने के लिए कई जगहों से कर्ज लिया, लेकिन किस्मत ने उन पंखों को आग में झोंक दिया। अब वह पिता अस्पताल की चौखट पर बैठे आंसुओं में अपनी दुनिया बहते देख रहे हैं।
मेहसाणा के संकेत गोस्वामी लंदन में पढ़ाई करने जा रहे थे। छोटा सा परिवार, एक छोटी बहन और मां-बाप की सारी उम्मीदें संकेत से जुड़ी थीं। चाचा ने कहा, “हमने उसे खुशी-खुशी एयरपोर्ट छोड़ा था, क्या पता था ये आखिरी विदाई होगी।”
भाविक और ईशा की शादी 10 जून को हुई थी। कुछ दिन साथ बिताकर भाविक लंदन लौट रहे थे। हादसे की खबर सुनकर ईशा बेहोश हो गई। उसके हाथों में अभी मेहंदी की महक बाकी थी, पर किस्मत ने उससे सुहाग छीन लिया।
मणिपुर की लामनुनथेम सिंगसन, एयर इंडिया के क्रू मेंबर में थीं। जातीय हिंसा झेल चुके परिवार में वही एकमात्र कमाने वाली थीं। अपनी विधवा मां से उन्होंने कहा था कि वह उड़ान के बाद जल्दी सोएंगी, ताकि सुबह की उड़ान ले सकें। अब वह नींद अनंत हो गई है, और मां का जीवन एक अंतहीन दुःख बन गया है।
कैप्टन सुमित सभरवाल की यह आखिरी उड़ान थी। 90 वर्षीय पिता के साथ रहते थे और वादा किया था कि लौटते ही नौकरी से इस्तीफा देकर उनका ख्याल रखेंगे। अब वह पिता अपने बेटे की तस्वीर से लिपटकर रो रहे हैं। लोग कहते हैं, “बुजुर्गों को सहारा चाहिए होता है, लेकिन अब वह सहारा ही चला गया।”
हरप्रीत कौर होरा, अपने पति का जन्मदिन मनाने पहले लंदन जाने वाली थीं। पति ने कहा कि साथ रहो, तो हरप्रीत ने टिकट बदलवा ली। अब वही पति डीएनए की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है — “क्या यह राख मेरी हरप्रीत की है?”
पटना की मनीषा थापा, जो नेपाल से थीं, एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। सालों की मेहनत के बाद सपना पूरा हुआ, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। जगदेव पथ की गलियों में अब मनीषा की तस्वीरें और सन्नाटा है।
एनआरआई जावेद अली अपनी मां के इलाज के लिए मुंबई आए थे। ब्रिटिश नागरिक थे, पत्नी मरियम और बच्चों के साथ लौट रहे थे। अब उनके रिश्तेदार केवल डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि अंतिम संस्कार हो सके।
इस भीषण हादसे में एयर इंडिया के 9 क्रू मेंबर्स और 2 पायलट भी शामिल थे। रोशनी, मैथिली, अपर्णा, सैनीता — ये नाम अब सिर्फ यादें बन गए हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट, उनकी मुस्कानें, अब उन परिवारों के लिए कड़वी याद बन गई हैं।
अहमदाबाद विमान हादसे ने सिर्फ जानें नहीं लीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर दिया। उन लोगों के लिए जो अपने बच्चों को विदा कर रहे थे, यह आखिरी अलविदा बन गया। यह हादसा एक चेतावनी भी है — कि हर उड़ान सिर्फ टेक्नोलॉजी पर नहीं, दुआओं पर भी निर्भर करती है।
जहां एक ओर सरकार और जांच एजेंसियां कारण जानने में लगी हैं, वहीं दूसरी ओर परिवार अब सिर्फ एक चीज का इंतजार कर रहे हैं — अपनों की पहचान। ताकि कम से कम अंतिम विदाई दी जा सके।
हादसे के बाद बिखरे टुकड़ों में अब कोई बेटे को, कोई बहू को और कोई मां को पहचानने की कोशिश कर रहा है। और हम सब, इस देश के लोग, सिर्फ एक बात सोच रहे हैं — काश ये उड़ान कभी भरी ही न जाती।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।