{"_id":"684bf95255fec3381e0bd2a7","slug":"what-is-former-cm-vijay-rupani-s-1206-connection-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"क्या है पूर्व सीएम विजय रूपाणी का 1206 कनेक्शन?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
क्या है पूर्व सीएम विजय रूपाणी का 1206 कनेक्शन?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 13 Jun 2025 03:41 PM IST
अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध है. इस विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल हैं. वह अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. वहीं अब विजय रुपाणी के निधन की तारीख को लेकर एक हैरान कर देने वाल संयोग सामने आया है.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन में एक नंबर था, जो सिर्फ एक अंक नहीं बल्कि उनके लिए भरोसे का प्रतीक था. यह नंबर था 1206, जिसे वो अपने लिए लकी समझते थे. इस नंबर को विजय रुपाणी इतना लकी मानते थे कि स्कूटर से लेकर कार तक उनकी सभी गाड़ियों का नंबर भी शुरुआत से इसी नंबर 1206 से ही होती रही. लेकिन यही संख्या उनके लिए ऐसी अशुभ हुई कि उनकी जान तक चली गई.पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी के लिए 12 जून यानी 12-06 को उनका सबसे भरोसे वाला नंबर 1206 उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी अनलकी साबित हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजय रुपाणी का स्कूटर से लेकर पहली कार का नंबर 1206 ही था. यह कार और स्कूटर आज भी उनके घर की पार्किंग में मौजूद हैं. लेकिन, संयोग ही है कि 12-06 ही उनके जीवन की अंतिम तारीख बन गई.एयर इंडिया का लंदन जा रहा एक विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेडिकल कॉलेज कैंपस में क्रैश हो गया. इस हादसे में 265 लोग मारे गए हैं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मृतकों में शामिल हैं. वहीं रमेश नाम का एक यात्री, जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) की 11ए सीट पर बैठा था, बच गया है.
इस विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. एअर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे.
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आया और यह क्रैश हो गया. यह विमान 11 साल पुराना था. वहीं लंबी यात्रा के लिए ईंधन टंकी पूरी तरह से भरी रहने का जिक्र करते हुए विमानन विशेषज्ञों ने बताया कि विमान नीचे गिरने से पहले महज 600 से 800 फुट की ऊंचाई पर गया था. उन्होंने कहा कि उपलब्ध वीडियो फुटेज के अनुसार, दोनों इंजन का पूरी क्षमता से काम न करना या पक्षी का टकराना दुर्घटना के संभावित कारणों में से एक हो सकता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।