Hindi News
›
Video
›
India News
›
Iran’s military chief Bagheri killed in Israeli strike on iran tehran
{"_id":"684bb6f212045dd06f0fb4cc","slug":"iran-s-military-chief-bagheri-killed-in-israeli-strike-on-iran-tehran-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Attack on Iran: नेतन्याहू के हमले से दहला ईरान, वैज्ञानिकों सहित आर्मी चीफ की मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Israel Attack on Iran: नेतन्याहू के हमले से दहला ईरान, वैज्ञानिकों सहित आर्मी चीफ की मौत
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Fri, 13 Jun 2025 10:58 AM IST
ईरान पर किए गए इजरायली हमले में ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत हो गई है. इस हमले के दौरान इजरायली सेना ने ईरान के प्रमुख ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें सैन्य मुख्यालय, परमाणु स्थलों, आईआरजीसी सहित शीर्ष सैन्य कमांडरों, परमाणु वैज्ञानिकों पर बमबारी की है. इजरायल ने ईरान के खिलाफ दूसरी बार हवाई हमला शुरू कर दिया है. इस बीच ईरान के कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई दी. ईरानी हमले की आशंका को देखते हुए इजरायल ने अपने प्रमुख नेता और अधिकारियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है. इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं. इससे पहले ईरानी सरकारी टेलीविजन BNO ने पुष्टि की थी कि इजरायली हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी मौत हो गई है. इसके अलावा ईरानी अधिकारियों का कहना है कि इजरायल ने तेहरान के आसपास छह ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना भी बनाया है. इजरायली हमले में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत की पुष्टि ईरान की सरकारी मीडिया ने की है। वो इजरायल द्वारा IRGC मुख्यालय पर किए गए हमले में मारे गए। वह ईरान के सबसे प्रभावशाली सैन्य अधिकारियों में से एक थे और 2019 से IRGC के प्रमुख पद पर थे। उन्हें कट्टर और आक्रामक रणनीति के लिए जाना जाता था। ईरान का रिवॉल्यूशनरी गार्ड देश के भीतर मुख्य शक्ति केंद्रों में से एक है। यह ईरान के बैलिस्टिक मिसाइलों के शस्त्रागार को भी नियंत्रित करता है। इजरायल का मानना है कि IDF के ईरान पर किए गए शुरुआती हमलों में सलामी के अलावा, ईरान के सैन्य प्रमुख मोहम्मद बाघेरी, सेना के शीर्ष अधिकारियों के अन्य सदस्य और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।