Hindi News
›
Video
›
India News
›
Air India Crash news Woman traveller Bhumi Chauhan Missed London flight
{"_id":"684bd53107030a87eb096948","slug":"air-india-crash-news-woman-traveller-bhumi-chauhan-missed-london-flight-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट में क्यों नहीं बैठ पाई भूमि! बस चंद मिनट से बच गई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट में क्यों नहीं बैठ पाई भूमि! बस चंद मिनट से बच गई
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Fri, 13 Jun 2025 01:07 PM IST
प्लेन क्रैश में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई लेकिन इसमें एक लकी यात्री था जिसी जान बच गई। इसी बीच भूमि चौहान नाम की महिला यात्री अपनी किस्मत से इस हादसे से दूर रही। दरअसल उसी विमान वो भी यात्रा करने वाली थी लेकिन बीच में ऐसा कुछ हुआ जो वाकई चमत्कार से कम नहीं था। वो कहते हैं ना कि जाको राखे साईयां मार सके ना कोय। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की AI171 विमान गुरुवार दोपहर टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया. इसमें सवार 241 यात्रियों की मौत हो गयी, केवल एक यात्री बचा है. जिसकी पहचान रमेश विश्वास कुमार के रूप में हुई. यह सीट नंबर 11A में बैठा था. हर जगह इसी पैसेंजर को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन एक और लकी पैसेंजर है, जो प्लेन में चढ़ नहीं पाया और उसकी जान बची गयी. जाने प्लेन में न चढ़ने की क्या रही वजह, अहमदाबाद की रहने वाली भूमिका चौहान को 12 जून को AI171 से लंदन जाना था. वो शहर में ट्रैफिक जान को देखते हुए तय समय से और पहले घर से निकली. इसके बावजूद अहमदाबाद के भारी ट्रैफिक जाम में कई जगह फंस गयीं. इस वजह से भूमि सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट 10 मिनट देर से पहुंची थीं, जिससे उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया और उनकी फ्लाइट छूट गयी. फ्लाइट छूटने के बाद वो बहुत दुखी हुई और रोईं. क्योंकि फ्लाइट छूटने से उनका पूरा प्लान खराब हो गया.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।