Hindi News
›
Video
›
India News
›
NEET UG Result 2025: NEET UG result released, Mahesh Kumar of Rajasthan tops
{"_id":"684d6226e937089a47014487","slug":"neet-ug-result-2025-neet-ug-result-released-mahesh-kumar-of-rajasthan-tops-2025-06-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट जारी, राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट जारी, राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 14 Jun 2025 05:21 PM IST
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। नतीजों के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर नीट यूजी 2025 के टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया को दूसरा स्थान और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को तीसरी रैंक मिली है। लड़कियों में अविका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और देशभर में अव्वल रहीं। टॉपर्स की इस सूची में दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के कई छात्रों ने भी जगह बनाई है।
नीट यूजी 2025 को टॉप करने वाले टॉप टेन अभ्यर्थियों की बात करें तो राजस्थान के महेश कुमार ने देशभर में पहले स्थान हासिल किया है। मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली के मृणाल किशोर झा ने चौथा स्थान हासिल किया है। दिल्ली की अविका अग्रवाल ने पांचवां स्थान हासिल किया है। गुजरात के जेनिल विनोदभाई भायानी ने छठा स्थान हासिल किया है। दिल्ली के केशव मित्तल ने सातवां स्थान हासिल किया है। महाराष्ट्र की झा भाव्या चिराग ने आठवां स्थान हासिल किया है। दिल्ली के हर्ष केदावत ने नौंवा स्थान हासिल किया है। महाराष्ट्र के आरव अग्रवाल ने दसवां स्थान हासिल किया है।
इस साल नीट यूजी में करीब 20.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि नीट यूजी 2025 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ स्कोर जारी कर दिए हैं। इस वर्ष सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ स्कोर 686 से 144 के बीच तय किया गया है। वहीं, सामान्य / ईडब्ल्यूएस –पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 143 से 127 के बीच रहा। इसके अलावा ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के लिए नीट यूजी 2025 का कटऑफ स्कोर 143 से 113 के बीच निर्धारित किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।