Hindi News
›
Video
›
India News
›
Helicopter Crash: Terrifying pictures of plane crash in Kedarnath| Kedarnath Helicopter Crash
{"_id":"684e65c4b0998ec7bc099e04","slug":"helicopter-crash-terrifying-pictures-of-plane-crash-in-kedarnath-kedarnath-helicopter-crash-2025-06-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Helicopter Crash: Kedarnath में विमान हादसे की आई भयावह तस्वीरें| Kedarnath Helicopter Crash","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Helicopter Crash: Kedarnath में विमान हादसे की आई भयावह तस्वीरें| Kedarnath Helicopter Crash
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Sun, 15 Jun 2025 11:48 AM IST
अभी हम अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से उभरे ही नहीं थे। अब उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। गौरीकुंड क्षेत्र में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में 23 महीने के बच्चे समेत सात की मौत हो गई है। इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई है। आप को बता दें कि जानकारी के अनुसार, सुबह करीब सुबह 5.30 बजे आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था। घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने बताया कि हेलीकॉप्टर के टुकड़े चारों ओर बिखरे हुए हैं. मलबा पहाड़ी ढलानों पर फैला हुआ है, जिससे तलाशी और शवों को निकालने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल चुका है, जिससे पहचान करने में भी समय लग रहा था. आप को बता दें कि हादसे का शिकार हुए लोगों के शव बुरी तरह से जल गए।हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी थी।
हेलिकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।