Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chhath Puja 2025: CM Rekha Gupta announces holiday in Delhi on Chhath festival
{"_id":"68fc0bc463d4983a270daf8f","slug":"chhath-puja-2025-cm-rekha-gupta-announces-holiday-in-delhi-on-chhath-festival-2025-10-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja 2025: छठ पर्व पर दिल्ली में छुट्टी की घोषणा, सीएम रेखा गुप्ता का एलान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chhath Puja 2025: छठ पर्व पर दिल्ली में छुट्टी की घोषणा, सीएम रेखा गुप्ता का एलान
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 25 Oct 2025 04:59 AM IST
छठ महापर्व को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गु्प्ता ने बड़ा एलान किया। सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार 27 अक्तूबर को दिल्ली में सरकार अवकाश की घोषणा की। सीएम रेखा ने जानकारी दी कि चार दिनों महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को अवकाश रहेगा।
सीएम रेखा ने बताया कि चार दिन के इस पर्व के तीसरे दिन व्रत करने वाले लोग सूर्यास्त के समय नदी या तालाब के किनारे जाकर अस्तगामी सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। यह छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन सुबह से ही तैयारी शुरू हो जाती है और पूरा परिवार किसी ने किसी कार्य को पूरा करने में लगा रहता है। मुख्यमंत्री के अनुसार इसी तथ्य को ध्यान में सरकार ने सोमवार 27 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश किया गया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि यमुना किनारे बनाए जा रहे मॉडल घाटों पर इस बार की छठ पूजा का दृश्य अभूतपूर्व, भव्य और दिव्य होगा। श्रद्धा और सुविधा के संगम से पूरी दिल्ली छठमय दिखाई देगी। यह पहली बार है जब दिल्ली में इतने व्यापक स्तर पर सरकार की ओर से छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है।
सीएम ने बताया कि मां यमुना की सफाई का कार्य आठ महीनों से युद्धस्तर पर जारी है। सरकार ने यमुना को स्वच्छ और अविरल बनाने का संकल्प लिया है और यह एक सतत प्रक्रिया है। इसे तब तक जारी रखा जाएगा जब तक मां यमुना पूर्ण रूप से स्वच्छ न हो जाए।
उन्होंने बताया कि यमुना की सफाई के अभियान में दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सरकारों के साथ-साथ केंद्र का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यमुना सफाई के लिए सभी स्तरों से मिल रहा सहयोग इस कार्य को और सशक्त बना रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।