Hindi News
›
Video
›
India News
›
Cold Wave: Major change in the country's weather, alert in these states! | Weather Update | IMD | Amar Ujala
{"_id":"6931142241ef94f2c306e9fe","slug":"cold-wave-major-change-in-the-country-s-weather-alert-in-these-states-weather-update-imd-amar-ujala-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cold Wave: देश के मौसम में बड़ा बदलाव, इन राज्यों में अलर्ट! | Weather Update | IMD | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Cold Wave: देश के मौसम में बड़ा बदलाव, इन राज्यों में अलर्ट! | Weather Update | IMD | Amar Ujala
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 04 Dec 2025 10:24 AM IST
देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है बात उत्तर भारत की करें तो यहां सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और कई इलाकों में शितलहर देखने को मिल रही है इस बीच इसका सीधा असर पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से जुड़ा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी ने सर्द हवाओं को और तेज कर दिया है, जिसकी मार मैदानों में साफ महसूस की जा रही है। आपको बता दे की दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले दस दिनों तक हरियाणा,पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में शीतलहर जैसी परिस्थितियां बनने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी तथा सुबह-शाम घने कोहरे से लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी।
जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में सोमवार रात से ही हल्की से मध्यम बर्फबारी का सिलसिला जारी है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और आसपास के इलाकों में बर्फ की नई परतें जम रही हैं। घाटी में कई जगह दृश्यता कम होने से आवाजाही प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 और 5 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे घाटी और ऊपरी इलाकों में फिर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है। इसके असर से पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय हिस्सों में भी मौसम बिगड़ सकता है। दोनों राज्यों में बर्फबारी, बारिश और शीतलहर की आशंका जताई गई है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। उधर, दक्षिण भारत की स्थिति बिल्कुल उलट है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के तटीय राज्यों में ‘दितवाह’ चक्रवात के कमजोर होने के बाद भी भारी बारिश का दौर थमा नहीं है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, जैसे जिले बुधवार को भी दिनभर मूसलाधार बारिश की चपेट में रहे। लगातार हो रही बारिश से कई रिहायशी इलाकों और प्रमुख मार्गों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई जगह मुख्य सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक घंटों तक जाम रहा। आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव अब गहरे निम्न दबाव में तब्दील होकर धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने तटीय जिलों के लिए अगले 24 घंटों तक आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।