Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi MCD Election Results: Delhi Mayor elections will be held after four months, BJP is far ahead of AAP in t
{"_id":"69316b0e61237f61210155cd","slug":"delhi-mcd-election-results-delhi-mayor-elections-will-be-held-after-four-months-bjp-is-far-ahead-of-aap-in-t-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi MCD Election Results: चार महीने बाद होंगे दिल्ली मेयर चुनाव, BJP समीकरण में AAP से काफी आगे।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi MCD Election Results: चार महीने बाद होंगे दिल्ली मेयर चुनाव, BJP समीकरण में AAP से काफी आगे।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 04 Dec 2025 04:35 PM IST
दिल्ली MCD चुनाव नतीजों के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं....सबसे ज्यादा सीट जीत कर भी बीजेपी जहां झटका खा गई तो वहीं आप और कांग्रेस ने अपनी जीत से चौंका दिया। 4 महीने के बाद मेयर चुनाव होने हैं तो ैसे में समीकरण क्या कहते हैं। आईए जानते हैं। दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजों से निगम की राजनीति कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि सदन में पहले ही भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत है। बल्कि सात सीटों पर और जीत से उसका संख्याबल बढ़ गया है। 2025 में एमसीडी के महापौर से लेकर स्थायी समिति का चुनाव भाजपा ने जीतकर आए सात पार्षदों के बगैर ही जीता था। अब चूंकि संख्या सदन से लेकर जोन में बढ़ने से भाजपा को फायदा ही होगा। वर्तमान में 250 की संख्या वाले एमसीडी सदन में भाजपा के पास सात नए पार्षदो की जीत से 123 पार्षद हो गए हैं। जबकि आप के पास मात्र 101 ही पार्षद हैं। जबकि कांग्रेस के पास नौ और दो निर्दलीय पार्षद हो गए हैं।एमसीडी के आम चुनाव 2022 में वैसे आप 134 सीटों पर जीती थी लेकिन बागी होते उनके पार्षदों की वजह से अब आप के पास मात्र 101 ही पार्षद है। जबकि महापौर व उप महापौर चुनाव में पार्षदों के अलावा राज्यसभा व लोकसभा सांसदों के साथ ही एमसीडी में मनोनीत 14 विधायकों को भी वोट डालने का अधिकार है।2025 में हुए महापौर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने इन सात नए पार्षदों के बिना ही आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। भाजपा के प्रत्याशी रहे राजा इकबाल सिंह को 133 वोट मिले थे। जबकि उस समय आप के पास 119 वोट थे। फिर भी आप ने इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया था।अब अप्रैल 2026 में महापौर व उप महापौर के चुनाव होंगे। भाजपा के पास अब संख्याबल 141 (123 पार्षद, सात सांसद, 11 विधायक ) हो गया है। जबकि महापौर बनाने के लिए 137 ही वोट चाहिए। जबकि आप के पास मात्र इस समय 107 (101 पार्षद, तीन राज्यसभा सदस्य और तीन विधायक) है। आम आदमी पार्टी को निगम की सत्ता में वापसी संभव थी लेकिन आप से टूटकर 15 पार्षदों ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बना ली जिसकी वजह से आप को अब 2027 तक फिलहाल तो नुकसान होगा। निगम के आम चुनाव दिसंबर 2027 में होंगे। ऐसे में अप्रैल 2026 और अप्रैल 2027 में महापौर व उप महापौर का चुनाव होना है।
अब निगम सदन की क्या है स्थिति
कुल सदस्य - 284 (250 पार्षद, 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य,14 विधायक, 10 मनोनीत सदस्य)
भाजपा-141 (123 पार्षद, सात लोकसभा सांसद, 11 विधायक)
आप-107 (101 पार्षद, तीन राज्यसभा सदस्य और तीन विधायक)
कांग्रेस -9
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी-15
ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक-1
निर्दलीय- 1
मनोनीत पार्षद- 10
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।