अलीगढ़ में अनोखी रामलीला देखने को मिली। इस अनोखी रामलीला में रावण के दरबारी फिल्मी गानों पर झूमने लगे। ये शायद पहली बार हुआ है जब रावण और उसके राक्षस लोगों के सामने ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे’ और ‘लोग कहते हैं मैं शराबी हूं’ जैसे फिल्मी गानों पर झूम-झूम के नाचे, जिसे देखकर रावण भी वाह-वाह करने लगा।
Followed