{"_id":"6970a781bcbe14f90202f171","slug":"from-where-is-bjp-planning-to-send-nitin-naveen-to-rajya-sabha-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"नितिन नवीन को कहां से राज्यसभा भेजने की तैयारी में है भाजपा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नितिन नवीन को कहां से राज्यसभा भेजने की तैयारी में है भाजपा?
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 21 Jan 2026 03:46 PM IST
Link Copied
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही उन्हें संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में भेजा जा सकता है। इस साल देशभर में राज्यसभा की कई सीटें खाली होने वाली हैं और पार्टी अपने नए राष्ट्रीय नेतृत्व को संसद में सक्रिय भूमिका दिलाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, फिलहाल उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि पार्टी ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत पर कायम है।
45 वर्षीय नितिन नबीन बिहार की राजनीति का जाना-पहचाना नाम हैं। वे पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही वे बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष भी बन गए हैं। नितिन नबीन का जन्म झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था और उनके पिता स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शामिल रहे हैं। पार्टी और विचारधारा से उनका नाता बचपन से ही जुड़ा रहा है।
मंगलवार को नितिन नबीन ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने उन्हें ‘मिलेनियल बॉस’ कहकर संबोधित किया और कहा कि नितिन नबीन के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी। यह संदेश साफ तौर पर संकेत देता है कि पार्टी नेतृत्व नितिन नबीन को सिर्फ संगठन तक सीमित नहीं रखना चाहता, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में उन्हें और बड़ी भूमिका देने की तैयारी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नबीन को उनकी नई जिम्मेदारी के अनुरूप संसद में लाना लगभग तय माना जा रहा है। बिहार से फिलहाल राज्यसभा की कोई सीट खाली नहीं हो रही है, लेकिन पड़ोसी राज्य झारखंड से एक विकल्प मौजूद है। झारखंड से बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश का कार्यकाल जून 2026 के अंत में समाप्त हो रहा है। चूंकि नितिन नबीन का जन्म रांची में हुआ है, इसलिए उन्हें झारखंड से राज्यसभा भेजे जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा और पार्टी किसी भी राज्य से उन्हें राज्यसभा भेज सकती है, जहां परिस्थितियां अनुकूल हों।
इस साल राज्यसभा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कुल 71 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनमें से 30 बीजेपी के हैं। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 8 सीटें खाली होंगी, जबकि गुजरात से 3 सीटें, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, कर्नाटक, ओडिशा और हरियाणा से दो-दो सीटें रिक्त होंगी। इसके अलावा झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर से एक-एक सीट खाली होगी। खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी के दो प्रमुख नेता केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की राज्यसभा सीटें भी इस साल खाली होने वाली हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नितिन नबीन के राज्यसभा में आने से पार्टी को संसद में एक युवा, ऊर्जावान और संगठनात्मक रूप से मजबूत चेहरा मिलेगा। वे न केवल पार्टी की बात मजबूती से रख सकेंगे, बल्कि सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल भी बना पाएंगे। अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें लुटियंस दिल्ली में आधिकारिक आवास भी आवंटित किया गया है, जो उनकी बढ़ती राजनीतिक भूमिका का संकेत है।
अध्यक्ष पद संभालने के बाद नितिन नबीन का पहला बड़ा कार्यक्रम 21 जनवरी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक करना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसदीय बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे। इसके बाद 27 जनवरी को बजट सत्र से पहले संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता भी नितिन नबीन करेंगे। पार्टी परंपरा के मुताबिक, यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास होती है। साफ है कि बीजेपी अपने नए अध्यक्ष को संगठन के साथ-साथ संसदीय राजनीति में भी मजबूत भूमिका देने की तैयारी में है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।