अष्टमी पर शहर के कई स्थानों से भक्तों ने जवारे निकाले। जवारे शाम 4 बजे के बाद निकलना शुरू हुए जो देर रात तक कानपुर के प्रमुख मंदिर बारा देवी पर भक्तों का तांता लगा रहा। इस कारण जरीब चौकी, फजलगंज, गोविंदनगर, परमपुरवा और जूही डिपो में जाम के हालात बने रहे।
Next Article
Followed