Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indian Students in Iran: The return of students stranded in Iran has begun, the Indian Foreign Ministry has gi
{"_id":"696aa8d804713fa0c60b3c1b","slug":"indian-students-in-iran-the-return-of-students-stranded-in-iran-has-begun-the-indian-foreign-ministry-has-gi-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indian Students in Iran: ईरान में फंसे छात्रों की वापसी शुरू, भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी ये बड़ी जानकारी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Students in Iran: ईरान में फंसे छात्रों की वापसी शुरू, भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी ये बड़ी जानकारी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 17 Jan 2026 04:30 AM IST
Link Copied
जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुएहामी ने ईरान यात्रा को लेकर भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करने पर कहा, "लगभग 3000 छात्र ईरान में पढ़ाई कर रहे हैं जिनमें से 2000 जम्मू-कश्मीर से हैं। हमने उन छात्रों की सुरक्षा को लेकर कल भारत सरकार से बात की थी। भारत सरकार ने हमें बताया कि एक ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है। सुरक्षा में कोई चुक नहीं होगी। अभी के लिए उनकी निकासी का ऑपरेशन होल्ड पर रखा गया है। वहां स्थिति धीरे-धीरे स्थिर हो रही है
ईरान में जारी विरोध-प्रदर्शनों और अस्थिर सुरक्षा स्थिति के बीच भारत सरकार ने वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए ठोस कदम उठाए हैं। जनवरी 2026 के मध्य तक की ताज़ा जानकारी के अनुसार, निकासी की प्रक्रिया (Repatriation Process) अब तेज़ी से चल रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने ईरान में फंसे छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पहला बैच: छात्रों का पहला बड़ा जत्था (लगभग 100 छात्र) शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को भारत के लिए रवाना हो चुका है। इनमें से अधिकांश छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं। छात्र शिराज (Shiraz) और तेहरान से कमर्शियल और चार्टर्ड फ्लाइट्स के ज़रिए दिल्ली और श्रीनगर पहुँच रहे हैं। कुछ छात्र शारजाह के रास्ते भी भारत लौट रहे हैं।
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं: दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों, विशेषकर छात्रों, तीर्थयात्रियों और व्यापारियों को उपलब्ध व्यावसायिक साधनों (Commercial Flights) से तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी है।
पंजीकरण (Registration): दूतावास ने एक पोर्टल जारी किया है जहाँ सभी भारतीयों को अपनी जानकारी दर्ज करनी है। यदि वहां इंटरनेट बंद है, तो भारत में मौजूद उनके परिजन उनकी ओर से फॉर्म भर सकते हैं।
छात्रों को विरोध प्रदर्शन वाले क्षेत्रों से दूर रहने और अपनी पहचान के दस्तावेज़ (पासपोर्ट, आईडी) हमेशा साथ रखने को कहा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।