Hindi News
›
Video
›
India News
›
BJP President Election: The date for the BJP President election has been decided, who will be the next Preside
{"_id":"696a68369cc2a7443d0a13d9","slug":"bjp-president-election-the-date-for-the-bjp-president-election-has-been-decided-who-will-be-the-next-preside-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"BJP President Election: भाजपा अध्यक्ष चुनाव की तारीख हो गई तय, कौन होगा अगला अध्यक्ष","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP President Election: भाजपा अध्यक्ष चुनाव की तारीख हो गई तय, कौन होगा अगला अध्यक्ष
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 16 Jan 2026 10:02 PM IST
भारतीय जनता पार्टी को 20 जनवरी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी ने शुक्रवार को अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर औपचारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया तेज हो गई है, जिसे पार्टी “नई पीढ़ी की राजनीति” से जोड़कर देख रही है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, 16 जनवरी को निर्वाचक मंडल के मतदाताओं की सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। अगर एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतरे तो 20 जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे। हालांकि, पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव की नौबत आने की संभावना बेहद कम है।
दरअसल, मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के ही इकलौते उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो 19 जनवरी को ही वे निर्विरोध भाजपा के अगले अध्यक्ष बन जाएंगे, जबकि इसकी औपचारिक घोषणा 20 जनवरी को की जा सकती है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से भी नितिन नबीन के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, नितिन नबीन के प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नाम सामने आ सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह संदेश साफ होगा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नितिन नबीन पर पूरी तरह भरोसा जता रहा है।
भाजपा नितिन नबीन को अध्यक्ष बनाकर सिर्फ संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि एक नई राजनीतिक परंपरा को और मजबूती देना चाहती है। इससे पहले पार्टी 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में शामिल कर यह स्पष्ट संकेत दे चुकी है कि नेतृत्व की कमान धीरे-धीरे युवाओं के हाथों में सौंपी जाएगी। अब 45 वर्षीय नितिन नबीन को अध्यक्ष बनाकर भाजपा इसी सोच को आगे बढ़ाना चाहती है।
पार्टी के भीतर यह फैसला साधारण कार्यकर्ता से शीर्ष पद तक पहुंचने के विचार को भी मजबूती देता है। भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि संगठन में मेहनत, निष्ठा और प्रतिबद्धता के बल पर कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है। इससे युवा कार्यकर्ताओं और विधायकों में नया उत्साह पैदा होने की उम्मीद है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा के इस कदम से अन्य राजनीतिक दलों पर भी नैतिक दबाव बनेगा। देश के कई दलों में अध्यक्ष पद अब भी पारिवारिक परंपरा या लंबे समय से जमे वरिष्ठ नेताओं के हाथों में है। कई दलों के अध्यक्षों की उम्र 70 से 80 वर्ष के पार हो चुकी है, लेकिन भाजपा युवा नेतृत्व को आगे लाकर खुद को अलग राजनीतिक मॉडल के रूप में पेश करना चाहती है।
कुल मिलाकर, नितिन नबीन का अध्यक्ष बनना सिर्फ एक संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि भविष्य की राजनीति की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है, जिसमें “युवाओं के भारत” की कमान युवाओं के हाथों में देने का संदेश छिपा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।